सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL 11, IPL, Indian Women's Cricket Team
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 फ़रवरी 2018 (23:56 IST)

आईपीएल के दौरान हो सकते हैं महिला टी20 मैच

आईपीएल के दौरान हो सकते हैं महिला टी20 मैच - IPL 11, IPL, Indian Women's Cricket Team
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस वर्ष अप्रैल-मई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के दौरान महिलाओं के टी-20 प्रदर्शन मैच आयोजित कराने पर विचार कर रहा है। बीसीसीआई महिला टी-20 लीग को शुरु करने से पहले टी-20 प्रदर्शन का आयोजन कर इसे परखना चाहता है।


बीसीसीआई का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (सीओए) के चेयरमैन विनोद राय इस वर्ष महिला आईपीएल लीग कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। राय ने कहा, बीसीसीआई इस वर्ष महिला आईपीएल आयोजित करने को लेकर प्रतिबद्ध है और उससे पहले हम कुछ प्रदर्शनी मैच कराना चाहते हैं।

सीओए की सदस्य और महिला क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी डायना इडुलजी का मानना है कि महिला लीग शुरु करने से पहले बहुत कुछ तैयारी करने की जरुरत है। इडुलजी ने कहा,आईपीएल संचालन परिषद इस पर विचार कर सकता है। हम सब महिला आईपीएल कराने को लेकर उत्सुक हैं। लेकिन समय को देखते हुए इस वर्ष अब इसमें काफी देरी हो चुकी है।

लीग के लिए हमें एक अलग विंडो की जरुरत है और इसके लिए हमें काफी रणनीति बनाने की जरुरत है। भारतीय महिला टीम को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और फिर उसके बाद इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के साथ त्रिकोणीय सीरीज में भी हिस्सा लेना है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए प्रदर्शनी मैच में खेलना संदिग्ध नजर आता दिख रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज में शाकिब बांग्‍लादेश के कप्तान