गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suresh Raina ODI international team
Written By
Last Updated :केपटाउन , रविवार, 25 फ़रवरी 2018 (23:47 IST)

सुरेश रैना को वन-डे में वापसी की उम्मीद

सुरेश रैना को वन-डे में वापसी की उम्मीद - Suresh Raina ODI international team
केपटाउन। भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की कवायद के जुटे बल्लेबाज सुरेश रैना ने उम्मीद जताई कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन को आईपीएल सहित आगामी टूर्नामेंटों में बरकरार रख पाएंगे।

रैना ने शनिवार को यहां तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 27 गेंदों में 43 रन बनाने के अलावा 3 ओवरों में 27 रन देकर 1 विकेट चटकाया जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली। रैना ने कहा कि यह लम्हा (वापसी) मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है।

यहां के बाद हम श्रीलंका और फिर आईपीएल में खेलेंगे। हमें काफी मैच खेलने हैं। मैं पहले भी विश्व कप का हिस्सा रहा हूं और मैं 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा था। वह मेरा पहला विश्व कप था और हमने खिताब जीता। उन्होंने कहा कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की बात करूं तो 5वें नंबर पर मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है। यह सिर्फ कुछ और मैचों का सवाल है और मुझे लगता है कि मैं दिखा सकता हूं कि मैं निश्चित तौर पर जल्द ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में वापसी कर सकता हूं।

रैना पिछली बार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच अक्टूबर 2015 में मुंबई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले थे जबकि यहां वापसी से पहले उन्होंने पिछला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल फरवरी में खेला था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरे खिलाड़ियों का समूह है, जो नतीजों में दिख रहा है। उन्होंने कहा कि हम टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में जिस तरह खेले, वह यह दिखाता है कि एक टीम के रूप में हम दक्षिण अफ्रीका में क्या हासिल कर सकते हैं।

किसी भी टीम ने इससे पहले ऐसा नहीं किया। ड्रेसिंग रूम में यह आत्मविश्वास हमें मैदान पर अपने प्रदर्शन का लुत्फ उठाने का मौका देता है। यही कारण है कि हमने यह मैच जीता। हमने पहले 6 ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की। भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने अच्छा प्रदर्शन किया। टी-20 में यह मायने रखता है कि मैदान पर आपका रवैया कैसा है और हमने आज यह दिखाया। रैना ने कहा कि उन्हें 3रे नंबर पर खेलने का फायदा मिला, जो कप्तान विराट कोहली के 4थे नंबर पर उतरने के कारण संभव हो गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कपिल, युवराज लारेस खेल पुरस्कारों में हिस्सा लेंगे