रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kapil Dev Yuvraj Singh
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 फ़रवरी 2018 (10:20 IST)

कपिल, युवराज लारेस खेल पुरस्कारों में हिस्सा लेंगे

Kapil Dev
मोनाको। भारतीय क्रिकेटर कपिल देव और युवराजसिंह सहित दुनिया के अपने अपने खेलों के दिग्गज खिलाड़ी 27 फरवरी को यहां होने वाले लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार 2018 में हिस्सा लेंगे।

कपिल जहां ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के साथ लारेस विश्व खेल पुरस्कारों के अकादमी सदस्य हैं, वहीं युवराज ब्रांड दूत के रूप में यहां पहुंचे हैं। जो अन्य शीर्ष खिलाड़ी इसमें शिरकत करेंगे उनमें जर्मन टेनिस स्टार बोरिस बेकर, अमेरिकी टेनिस दिग्गज मार्टिना नवरातिलोवा, मोनिका सेलेस, पोल वॉल्ट के दिग्गज खिलाड़ी सर्गेई बुबका, अपने जमाने की मशहूर जिम्नास्ट नादिया कोमोनेची, शीर्ष एथलीट माइकल जानसन, अमेरिका के चोटी के तैराक मार्क स्पिट्ज और मिसी फ्रैंकलिन शामिल हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
समीर वर्मा ने स्विस ओपन खिताब जीता