मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sameer Verma
Written By
Last Updated :बासेल (स्विट्जरलैंड) , सोमवार, 26 फ़रवरी 2018 (10:46 IST)

समीर वर्मा ने स्विस ओपन खिताब जीता

समीर वर्मा ने स्विस ओपन खिताब जीता - Sameer Verma
बासेल (स्विट्जरलैंड)। भारतीय शटलर समीर वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया के पूर्व नंबर 2 जॉन ओ जोर्गेनसन को हराकर रविवार को यहां 1,50,000 डॉलर इनामी राशि के स्विस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब अपने नाम किया।
 
 
मध्यप्रदेश के इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने बेहतरीन तकनीक दिखाते हुए जोर्गेनसन को एकतरफा मुकाबले में 36 मिनट में 21-15, 21-13 से मात दी। समीर ने पिछले साल सैयद मोदी ग्रांप्री गोल्ड जीता था और इसके बाद 2016 हांगकांग सुपर सीरीज के फाइनल्स में जगह बनाई थी।
 
इस तरह उन्होंने इस सत्र का पहला खिताब अपने नाम किया जिससे वह साथी भारतीय खिलाड़ियों किदाम्बी श्रीकांत और एचएस प्रणय के साथ शामिल हो गए जिन्होंने यहां क्रमश: 2015 और 2016 में खिताब जीता था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तकनीक से बेहतर हुआ है टेनिस का खेल : एडबर्ग