शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. injured south africa captain faf du plessis unlikely for zimbabwe series
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 अगस्त 2018 (12:40 IST)

दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान फाफ डू प्लेसिस का जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना तय नहीं

दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान फाफ डू प्लेसिस का जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना तय नहीं - injured south africa captain faf du plessis unlikely for zimbabwe series
दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान फाफ डू प्लेसिस का जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी वनडे और टी-20 सीरीज में खेलना तय नहीं है। डू प्लेसिस को कंधे की चोट के कारण श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज से बाहर पड़ा था। 
 
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका को अगले माह 30 सितंबर से जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 की सीरीज खेलनी है। ऐसा माना जा रहा है कि डू प्लेसिस की चोट को ठीक होने में कम से कम छह सप्ताह का समय लगेगा। 
 
डु प्लेसिस ने कहा, जितना संभव हो सकता है, कंधे को मजबूत करना महत्वपूर्ण है। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना अच्छा होगा, लेकिन चोट से उबरने में अभी कुछ और सप्ताह का समय लगेगा।
 
उन्होंने कहा, भारत के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज से पहले मैं दबाव में था, इससे निकलने में मैं कामयाब रहा। जिम्बाब्वे के प्रति कोई अनादर नहीं है, लेकिन अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। लंबी अवधि का लक्ष्य सबसे महत्वपूर्ण बात है।
 
डू प्लेसिस श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में फील्डिंग करते हुए 10वें ओवर में एक कैच पकड़ते समय गिर पड़े थे और उन्हें दाएं कंधे में चोट लग गई। इस कारण वह इलाज के लिए तुरंत मैदान से बाहर चले गए थे।
ये भी पढ़ें
विराट नाकाम, बल्लेबाजी को छोड़िए, कप्तानी में ऐसी चूक कभी भारतीय कप्तान ने नहीं की