मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी से भारत 'ए' ने दक्षिण अफ्रीका पर शिकंजा कसा
बेंगलुरु। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (18 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी से भारत 'ए' को दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ पहले गैर आधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को जीत की सुगंध मिल गई है।
भारत 'ए' ने अपने रविवार के 2 विकेट पर 411 रनों से आगे खेलते हुए अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 584 रनों का विशाल स्कोर बनाकर घोषित कर दी। भारतीय टीम को पहली पारी में 338 रनों की विशाल बढ़त हासिल हुई।
दक्षिण अफ्रीका 'ए' ने दिन का खेल समाप्त होने तक 40 ओवरों में 4 विकेट खोकर 99 रन बना लिए हैं और उसे पारी की हार से बचाने के लिए अभी 239 रन बनाने हैं। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले सिराज ने दूसरी पारी भी कहर बरपाते हुए 10 ओवर में मात्र 18 रन देकर 4 विकेट झटक लिए हैं। (वार्ता)