• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian women players expressed confidence of good performance in T20 World Cup
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (23:27 IST)

T20 World Cup में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने जताया अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

T20 World Cup में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने जताया अच्छे प्रदर्शन का भरोसा - Indian women players expressed confidence of good performance in T20 World Cup
मुंबई। भारतीय की टी20 महिला विश्व कप टीम की चार सदस्यों ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा जताया है। 
 
शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे ने साथ ही इस बड़े टूर्नामेंट से पहले फिटनेस और तैयारी की अहमियत पर भी जोर दिया। 
 
भारतीय महिला टीम को शुक्रवार को विश्व कप में अपना पहला मैच गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेलना है और टीम की नजरें प्रदर्शन में निरंतरता पर टिकी हैं। 
 
राजेश्वरी ने कहा, ‘फिटनेस टी20 विश्व कप में अहम पहलुओं में से एक है। भारतीय टीम इसे समझती है और विश्व की की अपनी तैयारियों में हमने फिटनेस और अच्छे खान पान पर काफी ध्यान दिया है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों की अच्छी टीम है जो टीम को शीर्ष पर सुनिश्चित करने के लिए अपना सब कुछ झोंक देंगे। हम एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं।’ 
 
दायें हाथ की तेज गेंदबाज शिखा ने कहा कि अगर टीम टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करती है तो इससे महिला क्रिकेट को मदद मिलेगी। पिछले साल टी20 में पदार्पण करने वाली शेफाली ने कहा, ‘मैं टी20 विश्व कप में खेलने को लेकर रोमांचित हूं। टीम के पास अच्छा अनुभव है और हम चुनौती के लिए अच्छी तरह तैयार हैं।’
ये भी पढ़ें
INDvsNZ : पहले टेस्ट में भारत की खराब शुरुआत, मात्र 100 रन पर गिरे 5 विकेट