मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh team named Mashrafe Mortaza as captain for Zimbabwe ODI
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (23:04 IST)

बांग्लादेश टीम ने जिम्बाब्वे वनडे के लिए मशरफे मुर्तजा को बनाया कप्तान

Mashrafe Mortaza
ढाका। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में टीम की अगुवाई करेंगे। 
 
मशरेफी ने पिछले साल आईसीसी विश्व कप के बाद बांग्लादेश की तरफ से कोई वनडे नहीं खेला है और जनवरी में उन्होंने राष्ट्रीय टीम अनुबंध से अपना नाम हटा दिया था। लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अधिकारी ने कहा कि प्रतिबद्धता की कमी के बावजूद वह टीम का नेतृत्व करेंगे। 
 
बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने ढाका में कहा, ‘अभी हमारे पास मशरेफी जैसे कप्तान का विकल्प नहीं है। अगर वह फिट नहीं है तो यह अलग मामला है।’ 
 
बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मैच एक मार्च को सिलहट में खेला जाएगा। इसके बाद टीम एक वनडे खेलने के लिये पाकिस्तान दौरे पर जाएगी।
 
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने बढ़ाई शुभमन गिल की चिंता, करना होगा डेब्यू टेस्ट का इंतजार