मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian umpires are refining their skills as the third umpire during lockdown
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (19:46 IST)

लॉकडाउन के दौरान तीसरे अंपायर के रूप में अपने कौशल को निखार रहे हैं भारतीय अंपायर

लॉकडाउन के दौरान तीसरे अंपायर के रूप में अपने कौशल को निखार रहे हैं भारतीय अंपायर - Indian umpires are refining their skills as the third umpire during lockdown
नई दिल्ली। भारत के आईसीसी पैनल के शीर्ष अंपायर लॉकडाउन के दौरान लगातार अपने आपको व्यस्त रखे हुए हैं और तीसरे अंपायर के तौर पर अपने हुनर को निखार रहे हैं। आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल के अंपायर नितिन मेनन, अनिल चौधरी, सी शमशुद्दीन और वीरेंद्र शर्मा ऑनलाइन क्लास का सहारा ले रहे हैं। 
 
शर्मा ने बीसीसीआई टीवी से कहा, ‘हम खेलने के हालात और क्रिकेट के नियमों के बारे में लगातार पढ रहे हैं। आईसीसी अंपायर कोचों के साथ हम समूह चर्चा करते हैं। इसके अलावा तीसरे अंपायर के रूप में भी अपने कौशल को निखार रहे हैं।’ 
 
शमशुद्दीन ने कहा, ‘हम हालात को ध्यान में रखकर अभ्यास कर रहे हैं और इसके लिए वास्तविक मैच के अंश देखते हैं। इसका मकसद यह है कि हमारे फैसलों में एकरूपता रहे और डीआरएस को लेकर हम समान प्रोटोकॉल का पालन करें।’ वह हैदराबाद क्रिकेट संघ के स्थानीय अंपायरों की भी मदद कर रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा, ‘ऐसे भी अंपायर है जिनकी आजीविका क्रिकेट मैचों से ही चलती है और अब उनकी कमाई का कोई जरिया नहीं है। हमारा मकसद उन्हें इस कठिन दौर में मदद करना है।’ 
 
वहीं भारत के युवा अंपायरों में शामिल मेनन ने कहा, ‘हर अंपायर का सपना टेस्ट मैच में अंपायरिंग होता है। मैं थोड़ा नर्वस था लेकिन मैन अपने रूटीन का पालन किया। आईपीएल मैचों में अंपायरिंग के अनुभव का काफी फायदा मिला।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
इस साल जनवरी से मैच फीस नहीं मिली वेस्टइंडीज क्रिकेटरों को