रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies cricketers have not received match fees since January this year
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (19:55 IST)

इस साल जनवरी से मैच फीस नहीं मिली वेस्टइंडीज क्रिकेटरों को

इस साल जनवरी से मैच फीस नहीं मिली वेस्टइंडीज क्रिकेटरों को - West Indies cricketers have not received match fees since January this year
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में क्रिकेटरों को इस साल जनवरी से उनकी मैच फीस का भुगतान नहीं किया गया है क्योंकि संचालन संस्था इस समय आर्थिक रूप से काफी मुश्किल में है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने स्वीकार किया कि खिलाड़ियों की ‘रिटेनर’ राशि दी जा चुकी है लेकिन मैच फीस का भुगतान नहीं किया गया है। 
 
वेस्टइंडीज खिलाड़ी संघ (डब्ल्यूआईपीए) के सचिव वेन लुईस ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘मासिक वेतन (और भत्ते) दे दिए गए हैं। समस्या यह है कि प्रथम श्रेणी प्रतियोगिताओं में रिटेन खिलाड़ियों को अभी तक आठ दौर की मैच फीस नहीं दी गई है।’ 
 
रिपोर्ट के अनुसार पुरुष टीम को जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला (तीन वनडे और तीन टी20) और फरवरी-मार्च में श्रीलंका दौरे (तीन वनडे और दो टी20) के लिए मैच फीस नहीं दी गई है। महिला खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में फरवरी-मार्च में टी20 विश्व कप में खेले गए चार मैचों की मैच फीस भी दी जानी है। 
 
क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने आश्वस्त किया कि निकट भविष्य में भुगतान कर दिया जाएंगा। उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट वेस्टइंडीज वित्तीय रूप से कठिन दौर से गुजर रहा है। इन खिलाड़ियों को हम भुगतान करने की कोशिश कर रहे हैं।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय कप्तान विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बढ़ावा देते हैं : कगिसो रबाडा