गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian captain Virat Kohli promotes to perform well: Kagiso Rabada
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (20:06 IST)

भारतीय कप्तान विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बढ़ावा देते हैं : कगिसो रबाडा

भारतीय कप्तान विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बढ़ावा देते हैं : कगिसो रबाडा - Indian captain Virat Kohli promotes to perform well: Kagiso Rabada
मुंबई। दक्षिण अफ्रीका के मुख्य तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली उन्हें मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बढ़ावा देते हैं और सभी प्रारूपों में उनका निरंतर प्रदर्शन सम्मान के लायक है। रबाडा और कोहली के बीच मैदान पर कई भिड़ंत हो चुकी हैं। तीनों प्रारूपों में भारतीय कप्तान का औसत 50 से ऊपर का है।
 
जब उनसे पूछा गया कि वह एक ऐसे क्रिकेटर का नाम बताएं जिसका वह काफी सम्मान करते हैं और जो उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिए बढ़ावा देता है तो इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘अगर आप वनडे क्रिकेट को देखो तो मैं कहूंगा कि विराट कोहली सबसे ज्यादा निरंतर अच्छा प्रदर्शन करता है, वह टेस्ट क्रिकेट में भी निरंतरता बनाए रखता है।’ 
 
रबाडा ने एक चैट शो पर कहा, ‘मुझे बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन का भी प्रदर्शन अच्छा लगता है।’ 24 साल के इस खिलाड़ी 43 टेस्ट में 197 विकेट चटकाए हैं जबकि 75 वनडे मैचों में 117 विकेट हासिल किए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एंडी मरे ने कहा, फ्रेंच ओपन सितंबर में होता है तो उसमें खेलूंगा