• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Kohli said- always maintain a sense of gratitude towards Corona warriors
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (17:53 IST)

विराट कोहली ने कहा- 'कोरोना योद्धाओं' के प्रति कृतज्ञता का भाव हमेशा कायम रहे

विराट कोहली ने कहा- 'कोरोना योद्धाओं' के प्रति कृतज्ञता का भाव हमेशा कायम रहे - Kohli said- always maintain a sense of gratitude towards Corona warriors
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने लोगों को और उदार बना दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि संकट टलने के बाद भी डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों जैसे मोर्चे पर डटे 'कोरोना योद्धाओं' के प्रति कृतज्ञता का भाव कायम रहेगा।
 
‘अनअकैडेमी’ द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्लास में कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सफलता मिलने से पहले अपने संघर्षों के बारे में विस्तार से बात की।

कोहली ने कहा, इस संकट का एक सकारात्मक पहलू यह है कि एक समाज के तौर पर हम अधिक उदार हो गए हैं। हम इस जंग में मोर्चे पर जुटे योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता दिखा रहे हैं। चाहे वे पुलिसकर्मी हों, डॉक्टर या नर्सें। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि संकट से उबरने के बाद भी यह जज्बा कायम रहेगा।
कोहली ने कहा, जीवन के बारे में कुछ नहीं कह सकते। जिससे खुशी मिले, वह करो और हर समय तुलना नहीं करते रहना चाहिए। इस संकट के बाद जीवन अलग हो जाएगा।
 
अनुष्का ने कहा, इन सबसे भी सीख ही मिली है। जीवन में कुछ भी अकारण नहीं होता। यदि मोर्चे पर ये लोग डटे नहीं होते तो हमे बुनियादी चीजें भी नहीं मिल पाती। उन्होंने कहा, इसने हमें सिखाया है कि कोई दूसरे से खास नहीं है। सब कुछ सेहत है। अब हम एक समाज के तौर पर अधिक जुड़ाव महसूस कर रहे हैं।
 
कोहली से यह भी पूछा गया कि वह कौनसा पल था, जिसमें उन्होंने सबसे असहाय महसूस किया? इस पर उन्होंने कहा, जब शुरुआत में प्रदेश की टीम में भी मेरा चयन नहीं हो पा रहा था। मैं पूरी रात रोता रहा और मैंने अपने कोच से पूछा कि मेरा चयन क्योंं नहीं हो रहा है। इसके बाद मैंने अपनी मेहनत और लगन के बूते पर पहले दिल्ली की टीम में फिर राष्ट्रीय टीम में स्थान बनाया।
ये भी पढ़ें
Tokyo ओलंपिक स्थगन के खर्च को लेकर आयोजकों और IOC में ठनी