गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut film dhaakad not to release on this diwali
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (17:29 IST)

कोरोना वायरस की चपेट में आई कंगना रनौट की 'धाकड़', दिवाली 2020 पर नहीं हो पाएगी रिलीज

कोरोना वायरस की चपेट में आई कंगना रनौट की 'धाकड़', दिवाली 2020 पर नहीं हो पाएगी रिलीज - kangana ranaut film dhaakad not to release on this diwali
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'धाकड़' की तैयारियों में व्यस्त चल रही हैं। कुछ वक्त पहले ही फिल्म का एक टीजर जारी किया गया था। लेकिन अब यह फिल्म कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है। खबरों के अनुसार सोहेल मकलई के प्रोडक्शन में बन रही 'धाकड़' शुरू होने से पहले ही कोरोना वायरस की वजह से अटक गई है।
 
यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज भी फिलहाल रोक दी गई है। खबरों के अनुसार मकलाई ने कहा, फिल्म की शूटिंग पहले अप्रैल में शुरु होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण हमने इसे आगे बढ़ाकर जुलाई के लिए शेड्यूल फिक्स कर दिया। 
 
जुलाई में कंगना की एक और फिल्म जयललिता की होने वाली शूटिंग पोस्टपोन हो गई थी इसलिए हमने जुलाई में धाकड़ की शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग कर ली थी। लेकिन अब लग रहा है कि ये शूटिंग तो जुलाई में भी शुरू होती नहीं दिख रही है।
 
फिल्म की रिलीज डेट के बारे में मकलाई ने बताया, हमने इसे दिवाली पर रिलीज करने का ऐलान किया था। सभी शेड्यूल भी तय हो चुके थे, लेकिन कोरोना की वजह से अब पूरी फिल्म इंडस्ट्री प्रभावित है। ऐसे में आगे का कोई भी प्लान बता पाना बेहद मुश्किल है।
 
मकलाई ने इस बात पर आश्वासन जताया है कि 'धाकड़' को बिना किसी समझौते के साथ जरूर बनाया जाएगा। धाकड़ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसका निर्देशन एड मेकर रजनीश घई कर रहे हैं और लेखक और निर्माता सोहेल मकलई हैं। 
ये भी पढ़ें
महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हो गए थे फिरोज खान, बाद में रख लिया यही नाम