गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan son abram khan gets a marriage proposal from fan
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (17:37 IST)

शाहरुख खान के पास आया बेटे अबराम की शादी का रिश्ता

शाहरुख खान के पास आया बेटे अबराम की शादी का रिश्ता - shahrukh khan son abram khan gets a marriage proposal from fan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते अपने घर पर बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। शाहरुख खान सोशल मीडिया के जरिए फैंस के टच में बने हुए है। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर AskSRK के जरिए फैंस से बात की। इस दौरान उनसे कई मजेदार सवाल किए गए। 
 
इसी सेशन में दिलचस्प बात यह रही की एक यूजर ने अपनी भतीजी के लिए शाहरुख के क्यूट बेटे अबराम का हाथ मांग लिया। फैन की ओर से आए इस रिश्ते का जवाब बॉलीवुड सुपरस्टार ने बेहद खास अंदाज में दिया। 
 
यूजर ने अपनी नन्ही भतीजी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'सर मेरी भतीजी अबराम से बहुत प्यार करती है। क्या वह उससे शादी कर सकती है? वह पिछले महीने ही एक साल की हुई है। मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप उसे विश कर सकें और आशीर्वाद दे सकें।' 
फैन के इस सवाल पर शाहरुख खान ने ज्यादा तो कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने इस छोटी सी बच्ची को आशीर्वाद जरूर दिया। उन्होंने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'भगवान उसे सलामत रखे। वो बहुत ही सुंदर है।'
 
वहीं इस सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा, ‘आपको कब और कैसे पता लगता है कि ये सही वक्त आ गया है करियर बदलने का या फिर छोड़ने का, अगर आप सुपरस्टार हैं तो?’ इस बात के जवाब में शाहरुख खान ने लिखा, ‘नहीं पता, किसी सुपरस्टार से पता करने की कोशिश करो, मैं तो सिर्फ एक किंग हूं।’ 
 
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद से ही पर्दे से गायब है। हालांकि लगातार खबरें आती रहती है कि वे जल्द ही कमबैक करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वे करण जौहर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में कैमियो करsते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
राधिका आप्टे को अच्छा लग रहा लॉकडाउन, शेयर की हॉट बिकिनी तस्वीर