Lockdown में सामने आया कपिल देव का नया लुक, सोशल मीडिया पर छा गए 1983 की विश्व विजेता टीम के कप्तान
नई दिल्ली। दुनियाभर में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण भारत में प्रधानमंत्री मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) की अपील करते हुए लोगों को अपने घरों में रहने का निवेदन किया हुआ है। मोदी के इस आग्रह का पालन सेलिब्रिटिज और क्रिकेटर्स भी कर रहे हैं। 1983 की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने भी खुद को लॉकडाउन कर रखा है और ऐसे में उनका जो नया लुक आया है, वह सोशल मीडिया में सुर्खियां बन गया।
लॉकडाउन की वजह से स्टार क्रिकेटरों की जिंदगी भी घर में सिमटकर रह गई है और वे एक दूसरे को अपने अपने तरीके से चैलेंज कर रहे हैं। कपिल देव का जो नया लुक सामने आया है, उसे देखकर उनकी तुलना वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स से करने से पीछे नहीं हटे। जिन लोगों ने रिचर्ड्स को देखा है रूबरू या फिर तस्वीरों में, उन्हें पता होगा कि उनका चेहरा कैसा है। कपिल देव का नया अवतार भी रिचर्ड्स की याद दिला देता है।
कपिल देव ने अपने सिर के बाल सफाचट करवा लिए और विवियन रिचर्ड्स जैसी दाढ़ी रख ली। उनका यह नया लुक वायरल हो गया। इस नए अवतार में कपिल देव की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें वे सनग्लासेस पहनकर फोटो खिंचवा रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने 20 अप्रैल को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कपिल की चार तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर लोग दंग रह गए।
सनद रहे कि भारतीय क्रिकेट टीम में तीनों फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली इस वक्त मुंबई में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घर में हैं। उन्होंने 'ट्रिम एट होम' चैलेंज लिया और फ्रेंच दाढ़ी का नया चैलेंज स्वीकार किया और नया लुक अपनाया। इसके लिए खुद अनुष्का ने उनका हेयर कट किया। साथ ही साथ इसे सोशल मीडिया पर भी साझा किया।
भारत में लोगों की दिलचस्पी इसी में हैं कि जो क्रिकेटर हमेशा मैदान में काफी व्यस्त रहते थे, वे कोरोना के कारण घरों में कैद होकर रह गए हैं। ऐसे में वे कर क्या रहे हैं? लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस में उनकी जिंदगी के दिन कैसे कट रहे हैं? सचिन तेंदुलकर भी मुंबई में पत्नी डॉक्टर अंजली के साथ हैं।
सचिन को आप दूरदर्शन पर कोरोना से बचाव करने और हाथों को साबुन से 20 सेकंड तक कैसे धोना है, इसकी अपील करते हुए देख सकते हैं। पिछले दिनों सचिन ने भी नया हेयरकट करके इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज और आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी के जौहर दिखाने वाले डेविड वॉर्नर ने भी अपना सिर सफाचट करवा कर कोरोना से जंग लड़ रहे तमाम मेडिकल कर्मियों का अभिवादन किया था। वॉर्नर ने अपनी बेटी को भारतीय परिधान पहनाकर डांस भी किया था, जिसकी तस्वीरें काफी पसंद की गई थी।