गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian team trolled on social media even after good performance
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 जून 2021 (21:28 IST)

WTC फाइनल: अच्छे प्रदर्शन के बाद भी सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई भारतीय टीम

WTC फाइनल: अच्छे प्रदर्शन के बाद भी सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई भारतीय टीम - Indian team trolled on social media even after good performance
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी डब्ल्यूटीसी फाइनल के पांचवें दिन के खेल में बहुत ही जोरदार खेल देखने को मिला। भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड की पारी को समेटने का काम किया। टीम के लिए मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया। शमी ने पहले और दूसरे सत्र में दो-दो विकेट चटका कर कीवी टीम की कमर तोड़ दी।  

न्यूजीलैंड पहली पारी में 249 रनों पर ऑलआउट हुई और सिर्फ 32 रनों की बढ़त बना सकी। एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 162/6 था और ऐसा लग रहा था कि टीम 200 का स्कोर भी पार नहीं कर पाएगी, लेकिन बाकी के चार विकेट हासिल करने के लिए भारतीय गेंदबाजों ने 87 रन खर्च कर दिए।

बस फिर क्या था, टीम इंडिया के गेंदबाजों की सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग देखने को मिली।





 

वैसे जानकारी के लिए बता दें कि, यह कोई पहला मौका नहीं रहा जब भारतीय गेंदबाज पूछल्ले बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए हो। पहले भी कई बार हमारे गेंदबाजों को ऐसे ही आखिरी के विकेट के चटकाने के लिए संघर्ष करते देखा गया है।

ये भी पढ़ें
मोहम्मद शमी, चार विकेट, इंग्लैंड और 22 जून... कनेक्शन है बहुत पुराना