• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. wtc final mohammed shami is on fire
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 जून 2021 (20:55 IST)

WTC फाइनल: दूसरे सेशन में भी शमी का कहर जारी, न्यूजीलैंड 249 पर ऑलआउट

WTC फाइनल: दूसरे सेशन में भी शमी का कहर जारी, न्यूजीलैंड 249 पर ऑलआउट - wtc final mohammed shami is on fire
पांचवें दिन के पहले सत्र में अपनी गेंदबाजी से टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल जान फूंकने वाले मोहम्मद शमी ने दूसरे सत्र में भी धारदार गेंदबाजी को जारी रखा। लंच से पहले के खेल में शमी ने रॉस टेलर (11) और बीजे वाटलिंग (1) को पवेलियन का रास्ता दिखाया था और दूसरे सत्र की शुरुआत में भी उन्होंने कॉलिन डी ग्रैंडहोम (13) को आउट कर कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।

 
शमी यही नहीं रुके और तेजी से बल्लेबाजी कर रहे काइल जैमिसन को भी मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया। जैमिसन 16 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। ओवर दर ओवर मोहम्मद शमी पहले से भी ज्यादा घातक होते नजर आए।

एक छोर से भले ही विकेट गिर रहे हो लेकिन दूसरे छोर पर कीवी कप्तान केन विलियमसन अपने पैर जमाए खड़े हुए थे। विलियमसन ने 177 गेंदों का सामना करते हुए बढ़िया 49 रन बनाए। उनकी पारी पर लगाम लगाने का काम अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने किया।


कुछ ही समय के बाद आर अश्विन ने नील वैगनर को शून्य पर आउट कर न्यूजीलैंड को नौवां झटका पहुंचाया। न्यूजीलैंड की पारी का अंतिम विकेट जडेजा के खाते में आया। जडेजा ने टिम साउथी 30 पर आउट हुए।

पहली पारी में न्यूजीलैंड 249 के स्कोर पर ऑलआउट हुई। भारत के लिए शमी चार, इशांत तीन, अश्विन दो और जडेजा एक विकेट लेने में सफल रहे। न्यूजीलैंड के पास कुल बढ़त अभी 32 रन है।
ये भी पढ़ें
टोक्यो ओलम्पिक के लिए भारतीय हॉकी टीम के कप्तान बने मनप्रीत