• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. fans trolls icc for poor management
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 जून 2021 (20:26 IST)

चौथे दिन का मैच धुलने के बाद ICC पर भड़के फैंस, सहवाग ने भी लिए मजे

चौथे दिन का मैच धुलने के बाद ICC पर भड़के फैंस, सहवाग ने भी लिए मजे - fans trolls icc for poor management
जिसका डर था वही देखने को मिला। साउथम्पटन में डब्ल्यूटीसी फाइनल के चौथे दिन भी बारिश ने ग्रहण लगा दिया। कहने को तो यह एक ऐतिहासिक मुकाबला है लेकिन अभी तक मैच में ऐतिहासिक जैसे कुछ देखने क नहीं मिला है।

सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा आईसीसी का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। सिर्फ फैंस ही नहीं अब तो कई सरे क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी अपने बयानों में यह बात कह चुके हैं कि जब आईसीसी को साउथम्प्टन के मौसम का पूरा-पूरा आईडिया था तो उसके बाद भी फाइनल को इस वेन्यू पर क्यों कराया गया।

 
वैसे देखा जाए तो यह बात बहुत हद तक सही भी है, क्योंकि यह कोई ऐसा वैसा मुकाबला नहीं बल्कि 144 सालों के टेस्ट इतिहास का सबसे अहम मुकाबला है जिसके लिए भारत और न्यूजीलैंड दोनों फाइनलिस्ट टीमों ने दो सालों तक कड़ी मेहनत करके खुद को यहां पहुंचाया है। 


टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आईसीसी का मजाक उड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'बल्लेबाजों को भी ढ़ंग से टाइमिंग नहीं मिली और न ही आईसीसी को।'




ये भी पढ़ें
तांगा चलाते थे पिताजी, बेटी 'रानी' करेगी टोक्यो ओलंपिक में हॉकी टीम की कप्तानी