बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. wtc final day 4 called off due to rain
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 जून 2021 (20:33 IST)

WTC फाइनल: चौथा दिन भी हुआ बारिश के नाम, ड्रॉ की ओर बढ़ा मुकाबला

Test Championship
भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का चौथा दिन बारिश में धुल गया है। पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि चौथे दिन शायद एक भी ओवर देखने को नहीं मिलेगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही।

इससे पहले पहले दिन का खेल भी पूरी तरह से बारिश में धुल गया था। चौथा दिन भी रद्द होने से अब यह ऐतिहासिक मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ गया है। अब मैच में रिजर्व डे को मिलाकर दो दिन का खेल बचा हुआ है और बारिश के आसार देखने हुए लग रहा है कि अगले दो दिन भी पूरा खेल देखने को नहीं मिलेगा।


चौथे दिन एक भी गेंद देखने को नहीं मिली और अभी मौजूदा स्कोर की बात करें तो न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 101 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। टीम अभी भी भारत से 116 रन से पीछे हैं। कीवी टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन 12 और अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर शून्य पर नाबाद है।   

हैंपशर बाउल में सुबह से ही मौसम में सुधार नहीं हो रहा था और ऐसे में अंपायरों ने लगभग साढ़े चार घंटे तक इंतजार करने के बाद दिन का खेल समाप्त करने का निर्णय किया। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट) पर शुरू होना था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा, ‘‘डब्ल्यूटीसी फाइनल के चौथे दिन का खेल लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। ’’

लगातार बारिश के बावजूद कई दर्शक आखिर तक स्टेडियम में मौजूद थे लेकिन उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया, ‘‘हम अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हैं जो आये और जिन्होंने उत्साह बनाये रखा। अब कल मिलते हैं। ’’

बारिश के कारण दूसरे दिन भी केवल 64.4 ओवर का ही खेल हो पाया है। मैच में चार दिनों में 360 ओवर किये जाने थे लेकिन अब तक केवल 141.1 ओवर का ही खेल हो पाया है।