मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आलेख
  4. rain is the biggest spoiler of india vs new zealand in icc events
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 जून 2021 (13:56 IST)

2008 में शुरू हुआ था विराट, विलियमसन और बारिश का सिलसिला... अब तक है जारी

2008 में शुरू हुआ था विराट, विलियमसन और बारिश का सिलसिला... अब तक है जारी - rain is the biggest spoiler of india vs new zealand in icc events
विराट कोहली और केन विलियमसन... यह दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी विश्व क्रिकेट में एक अलग ही पहचान है। कोहली को जहां फायर के नाम से जाना जाता है, तो विलियमसन को आइस की तरह कूल हैं… अब आइस और फायर को मिला दिया जाए तो बनता है पानी...

जी हां, ऐसा ही कुछ अब विराट और विलियमसन का रिश्ता भी बन चुका है। दरअसल, इन दोनों दिग्गजों का रिश्ता लगभग 13 साल पुराना है। पहली बार विराट और विलियमसन का आमना सामना 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में हुआ था और आज दोनों टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं।

विराट-विलियमसन और बारिश

आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी लेकिन जब-जब विराट कोहली और केन विलियमसन का आईसीसी इवेंट्स में आमना-सामना हुआ है, तब-तब बारिश ने अपना रंग जरुर दिखाया है। अब 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप को ही ले लीजिए... यह पहला मौका था, जब दोनों एक दूसरे के खिलाफ नजर आए थे।

यह मैच सेमीफाइनल था और कुआलालंपुर के मैदान पर खेला गया था। कहने को तो मैच 50-50 ओवर का था, लेकिन बारिश के चलते अंडर-19 टीम इंडिया ने यह मुकाबला डकवर्थ लुइस नियम से जीता था। कीवी टीम ने 50 ओवरों के खेल में 205/8 का स्कोर बनाया था और भारत के सामने 43 ओवर में 191 रनों का लक्ष्य था, जिसे टीम ने 41.3 ओवर के खेल में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

इस मैच में अंडर-19 टीम के कप्तान विराट कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड भी मिला था। कोहली ने दो विकेट लेने के साथ-साथ 43 रन भी बनाए थे।

2019 में हुआ सबसे बड़ा ड्रामा

अब दूर क्यों जाना 2019 के एकदिवसीय विश्व कप को ही ले लीजिए... दोनों टीमों का सामना लीग स्टेज पर होना था, लेकिन बारिश के चलते मुकाबला बिना टॉस के रद्द कर दिया गया था और दोनों का सामना फिर सेमीफाइनल में हुआ, जिसको कोई भी भारतीय कभी याद नहीं रखना चाहेगा।

2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल बारिश के चलते दो दिनों तक खेला गया था और जिस मैच में भारतीय टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, उसमें टीम को एक शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था जब वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल दो दिनों तक खेला गया था।

मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था और अगले दिन भारतीय टीम ताश के पन्नों की तरह बिखर गई थी। मुकाबले में टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण बारिश ही रही थी।

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी बारिश ने किया मजा किरकिरा

अंडर-19 वर्ल्ड कप और 2019 सेमीफाइनल के बाद अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी बारिश ने मजा किरकिरा करने का मौका नहीं छोड़ा। फाइनल मुकाबले के अब तक चार दिन समाप्त हो चुके हैं, जिसमें दो दिन एक भी गेंद का गेम नहीं हो सका है।

जी हां, पहला और चौथा दिन पूरी तरह बारिश से धुल गया और जो दिन खेल हुआ वहां भी पूरे दिन का एक्शन देखने को नहीं मिला। अब यह ऐतिहासिक मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है।

अब ऐसे में यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि आईसीसी इवेंट्स में भारत और न्यूजीलैंड खासतौर पर विराट कोहली और केन विलियमसन के बीच बारिश ने एक अलग ही ग्रहण लगाया हुआ है।
ये भी पढ़ें
यूपी सरकार का अहम फैसला, 'शूटर दादी' के नाम पर रखा जाएगा नोएडा शूटिंग रेंज का नाम