सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian team builds plastic to win in England, India, England, T-20, ODI, Test, Indian team
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 जुलाई 2018 (12:42 IST)

इंग्लैंड में जीत के लिए भारतीय टीम ने प्लास्टिक को बनाया सहारा

इंग्लैंड में जीत के लिए भारतीय टीम ने प्लास्टिक को बनाया सहारा - Indian team builds plastic to win in England, India, England, T-20, ODI, Test, Indian team
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी-20 मुकाबले को लेकर भारतीय टीम के खेमे में हलचल मुची हुई है। भारत और आयरलैंड के बीच हुए टी-20 मुकाबले में भारत ने जीत हासिल कर इंग्लैंड दौरे का अच्छा आगाज किया है, अब उसे इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज की चुनौती का सामना करना है। ये सीरीज कप्तान विराट कोहली के लिए आसान नहीं रहेगी और इसीलिए उसने जीत के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराने के लिए प्लास्टिक का सहारा लिया है। हैरान होने की बात नहीं है।

 
 
दरअसल टीम इंडिया के बल्लेबाज मैनचेस्टर में नेट्स पर प्लास्टिक की गेंदों से प्रैक्टिस करते नजर आए। ओपनर शिखर धवन नेट्स पर प्लास्टिक की बॉल से प्रैक्टिस करते दिखे। सीमेंट की पिच पर शिखर धवन को भारी प्लास्टिक की गेंदों से बल्लेबाजी प्रैक्टिस कराई गई। प्लास्टिक की गेंद की ये खासियत होती है कि वो तेजी से उछाल के साथ आती है। साथ में वो थोड़ी स्विंग भी होती है। इंग्लैंड की पीच पर खेल के शुरुआती लम्हों के दौरान गेंद ऐसी ही हरकत करती है जिसके लिए भारतीय टीम के बल्लेबाज खुद को तैयार कर रहे हैं। इस दौरे पर जाते हुए भारतीय टीम तीन टी-20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैच खेलेगी।
ये भी पढ़ें
FIFA 2018 : रूस के खिलाफ हार के बाद स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी एनिएस्ता ने लिया संन्यास