• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India won the toss and elected to bowl first against England
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 22 जनवरी 2025 (19:21 IST)

भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला - India won the toss and elected to bowl first against England
INDvsENGभारत ने बुधवार को पहले टी-20 मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।आज यहां भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। टॉस के बाद सूर्यकुमार ने कहा कि विकेट स्टिकी है और ओस को भी पड़ेगी है इसलिए वह बाद में बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि आज के मैच में मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर नहीं खेल रहे हैं।

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कहा कि सभी खिलाड़ी अच्छी स्थिति में हैं, कुछ लड़कों ने कुछ फ्रैंचाइज क्रिकेट खेला है। दोनों पक्षों में अविश्वसनीय प्रतिभा है, निश्चित रूप से दोनों टीमें बेहद आक्रामक होंगी। कार्स, स्मिथ, महमूद और रेहान बाहर हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत एकादश:-
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड एकादश : बेन डकेट, फिल सॉल्ट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जेकॉब बेथेल, जेमी ओवर्रटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रसीद और मार्क वुड।