• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Westindies fined for slow over rate during first T20I
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (18:22 IST)

INDvsWI पहला T20I मैच जीतने के बाद भी वेस्टइंडीज का हुआ भारत से ज्यादा नुकसान

INDvsWI पहला T20I मैच जीतने के बाद भी वेस्टइंडीज का हुआ भारत से ज्यादा नुकसान - India Westindies fined for slow over rate during first T20I
INDvsWI भारत और वेस्टइंडीज पर गुरुवार को यहां ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी स्टेडियम में खेले गये पहले टी20 मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है।

आईसीसी मीडिया विज्ञप्ति में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी। भारत ने अपनी गेंदबाजी पारी के दौरान एक ओवर कम डाला, जिसके कारण उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत कम कर दिया गया। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज ने दो ओवर कम फेंके, जिससे उनके खिलाड़ियों की मैच फीस में दस प्रतिशत की कटौती हुई।

जुर्माना खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार था। कानून के अनुसार, खिलाड़ियों को उनकी टीम द्वारा आवंटित समय में प्रत्येक ओवर फेंकने में विफल रहने पर उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल और भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद सुनवाई की आवश्यकता नहीं थी। ये आरोप ऑन-फील्ड अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट और पैट्रिक गुस्टर्ड के साथ-साथ तीसरे अंपायर निगेल डुगुइड और चौथे अंपायर लेस्ली रीफर ने लगाए थे।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने पहले टी20 में भारत को चार रन से हरा कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढत हासिल कर ली है। बाकी मैच गुयाना और फ्लोरिडा में खेले जाने हैं।
ये भी पढ़ें
T-20 में West Indies के खिलाफ इन 3 मुख्य कारणों की वजह से हारी Team India