रविवार, 1 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vs England test in Hyderabad begins with a sea saw opening session
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (12:51 IST)

INDvsENG के पहले टेस्ट का पहला सत्र रहा बराबरी पर, भारत को 3 विकेट तो इंग्लैंड 100 पार

इंग्लैंड के लंच तक तीन विकेट पर 108 रन

INDvsENG
भारतीय स्पिनरों ने पहले क्रिकेट टेस्ट में अनुकूल पिच का पूरा फायदा उठाते हुए इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति को बेअसर कर दिया और पहले दिन लंच तक इंग्लैंड ने तीन विकेट 108 रन पर गंवा दिये।लंच के समय जो रूट 18 और जॉनी बेयरस्टो 32 रन बनाकर खेल रहे थे।

रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने पहले सत्र में शानदार गेंदबाजी की। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले आठ ओवरों में 41 रन बना लिये थे। अश्विन ने नौवें ओवर में डकेट को पगबाधा आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। डकेट ने 39 गेंद में सात चौकों की मदद से 35 रन बनाये।

इसके साथ ही पहले विकेट की 55 रन की साझेदारी भी टूट गई। यह अश्विन की 11वीं गेंद थी। इसके बाद जडेजा ने ओली पोप को 14वें ओवर में पहली स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों लपकवाया।

अश्विन ने अगले ओवर में क्रॉली को अपना 492वां टेस्ट शिकार बनाया। उनकी फुललैंग्थ गेंद पर क्रॉली ने मोहम्मद सिराज को कैच थमाया।तीन विकेट 60 रन पर गिरने के बाद रूट और बेयरस्टो ने पारी को संभाला।

इसस पहले इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ गुरुवार को टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा , “हम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। हमारी तैयारी इस सीरीज के लिए अच्छी रही है। हमें चुनौतियों का मालूम है क्योंकि भारत एक मजबूत टीम है।” स्टोक्स ने कल ही संवाददाता सम्मेलन के अपनी एकादश की घोषणा कर दी थी, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय एकादश बताई है।

टॉस के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “हम भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते। मैं पहली बार 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहा हूँ। कुलदीप यादव को बाहर बैठाना बड़ा कठिन रहा। इसलिए अश्विन, जडेजा और अक्षर की तिकड़ी के साथ हम मैदान पर उतरेंगे क्योंकि अक्षर के साथ हमें बल्लेबाजी में गहराई मिलती है।”
ये भी पढ़ें
Mitchell Starc ने एक और बड़ी उपलब्धि की अपने नाम, बनते जा रहे हैं 'Unstoppable'