गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vs Bangladesh test series receives boycott calls from fans due to religious hate crime
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 9 सितम्बर 2024 (18:27 IST)

दोनों टीमों के ऐलान से पहले ही INDvsBAN टेस्ट सीरीज का Boycott हुआ शुरू

India vs Bangladesh
INDvsBANअभी भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज शुरु होने में 2 हफ्ते बाकी है। दोनों ही क्रिकेट बोर्ड  ने से किसी ने भी टीमों का एलान नहीं किया है। लेकिन इस सीरीज के बहिष्कार की आवाजें अभी से बुलंद हो गई है।

दरअसल इस बार दोनों देशों के बीच गर्माई राजनीति और बांग्लादेश में गैर इस्लामिक अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अमानवीय अपराधों पर भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ फैंस खफा है।

उन्होंने 19 सितंबर से शुरु होने वाली इस सीरीज का अभी से  ट्विटर पर बहिष्कार शुरु कर दिया है। गौरतलब है कि जब पाकिस्तान के साथ भारत एशिया कप या फिर विश्वकप में मैच खेलती थी तो तब भी कई लोग इस मैच के बहिष्कार की बातें करते थे। हालांकि भारत पाक क्रिकेट में सीमा पार आतंकवाद मुद्दा होता था।

इस बार मुद्दा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार हैं। हालांकि बोर्ड इस सीरीज को लेकर स्पष्ट है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच कानपुर तो दूसरा मैच चेन्नई में खेला जाएगा।

वहीं कई क्रिकेट फैंस ने यह भी लिखा कि अगर यह सीरीज होती है तो टीम इंडिया को दोनों ही टेस्ट मैचों में धर्म के आधार पर अपराध सह रहे बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए बांह पर काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरना चाहिए।