शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vs Bangladesh के बीच डे-नाइट मैच के इतिहास का 12वां टेस्ट शुक्रवार से
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 नवंबर 2019 (20:01 IST)

India vs Bangladesh के बीच डे-नाइट मैच के इतिहास का 12वां टेस्ट शुक्रवार से

India vs Bangladesh Day Night match | India vs Bangladesh के बीच डे-नाइट मैच के इतिहास का 12वां टेस्ट शुक्रवार से
कोलकाता। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 7 साल पहले टेस्ट के पांरपरिक प्रारूप में दिलचस्पी बढ़ाने के लिए गुलाबी गेंद (Pink ball) से क्रिकेट खेलने की अनुमति दी थी, लेकिन भारत शुक्रवार से ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ पदार्पण डे-नाइट टेस्ट खेलेगा।

अभी तक 11 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसकी शुरुआत 2015 में एडिलेड ओवल में 27 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मैच से हुई थी, जिसमें मेजबान टीम ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं पिछला डे-नाइट टेस्ट साल के शुरू में 24 से 28 जनवरी तक ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पारी और 40 रन से धोया था।

पाकिस्तान ने 2016 में 13 से 17 अक्टूबर तक दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में वेस्टइंडीज की मेजबानी की थी और 56 रन से जीत दर्ज की थी। इसी वर्ष अगले महीने 24 से 28 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल में ही दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया था। फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम ब्रिस्बेन के गाबा में पाकिस्तान को 15 से 19 दिसंबर तक हुए मैच में 39 रन से पराजित करने में सफल रही थी।

वर्ष 2017 में 4 डे-नाइट मैच खेले गए। इंग्लैंड ने 17 से 21 अगस्त तक एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 209 से मात दी थी। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 6 से 10 अक्टूबर तक हुए मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान पर 68 रन से जीत प्राप्त की थी।

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल में इंग्लैंड को 120 रन से मात दी थी। साल के अंतिम डे-नाइट टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे पर पारी और 102 रन से जीत हासिल की थी।

हालांकि 2018 में 2 ही डे-नाइट टेस्ट खेले गए जिसमें न्यूजीलैंड ने मेहमान इंग्लैंड को पारी और 49 रन से हराया। वहीं साल के दूसरे गुलाबी गेंद के टेस्ट में श्रीलंका ने मेजबान वेस्टइंडीज पर 4 विकेट से जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें
Kolkata Test : गुलाबी गेंद को लेकर टीम इंडिया और बांग्लादेश पर दबाव