मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. india vs australia adelaide test kl rahul in playing 11 after rohit sharma return
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (13:27 IST)

Adelaide Test : रोहित शर्मा के आने के बाद केएल राहुल को टीम में मिलेगी जगह? Playing XI देखना होगा दिलचस्प

Adelaide Test : रोहित शर्मा के आने के बाद केएल राहुल को टीम में मिलेगी जगह? Playing XI देखना होगा दिलचस्प - india vs australia adelaide test kl rahul in playing 11 after rohit sharma return
India vs Australia 2nd Test : केएल राहुल को पता है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आने के बाद उन्हें पारी की शुरूआत का मौका नहीं मिलेगा लेकिन उन्हें उम्मीद है कि अगले सप्ताह एडीलेड टेस्ट (Adelaide Test) में उन्हें अंतिम एकादश (Playing XI) में जगह मिलेगी।
 
रोहित पितृत्व अवकाश के कारण पांच मैचों की श्रृंखला का पहला मैच नहीं खेले थे जो भारत ने सोमवार को 295 रन से जीता। रोहित अब यहां पहुंच चुके हैं और 6 दिसंबर से शुरू हो रहे एडीलेड टेस्ट में पारी की शुरूआत करेंगे।
 
रोहित की गैर मौजूदगी में मध्यक्रम में उतरने वाले राहुल को पारी की शुरूआत करने भेजा गया जिसमें उन्होंने 26 और 77 रन बनाए।
 
राहुल ने चौथे दिन के खेल की शुरूआत से पहले सेवन क्रिकेट से कहा ,‘‘ स्वाभाविक है कि रोहित पारी की शुरूआत करेगा। देखते हैं कि क्या होता है लेकिन मुझे यकीन है कि कप्तान और कोच ने तय कर लिया होगा।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ हम वर्तमान पर फोकस कर रहे हैं। एडीलेड टेस्ट के बारे में समय आने पर सोचेंगे लेकिन उम्मीद है कि उसमें खेलने का मौका मिलेगा।’’
 
अंगूठे के फ्रेक्चर से जूझ रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) भी दूसरे टेस्ट के लिए मैच फिट हो सकते हैं लिहाजा भारतीय टीम संयोजन देखना रोचक होगा।
 
राहुल ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बेहद संयम का प्रदर्शन करते हुए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ पहले विकेट के लिए 201 रन जोड़कर भारत को मैच में मजबूती से लौटाया।
इस साझेदारी के बारे में राहुल ने कहा ,‘‘ शुरूआत में वह थोड़ा नर्वस था और मैं भी। इस पिच पर पारी की शुरूआत करना कठिन है। हमने पहली पारी में भी देखा। पहले 30-35 ओवर चुनौतीपूर्ण होते हैं। मैने यशस्वी के साथ बल्लेबाजी का पूरा मजा लिया क्योंकि वह शानदार फॉर्म में था। मुझे खुशी है कि हम अच्छी साझेदारी बना सके।’’ (भाषा)

ये भी पढ़ें
एक खास जीत, अपने बेटे को बताने के लिए मेरे पास कई कहानियां हैं : भावुक हुए बुमराह