शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. INDIA vs AUS 2nd test : 1st day of Boxing day test
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (12:15 IST)

बॉक्सिंग डे टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट में पहली में 195 पर ढेर

बॉक्सिंग डे टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट में पहली में 195 पर ढेर - INDIA vs AUS 2nd test  : 1st day of Boxing day test
मेलबर्न। भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को आस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 195 रन पर आउट हो गई। आस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 48 रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 और आर अश्विन ने 3 विकेट लिए।

भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया ने चाय के समय पांच विकेट पर 136 रन बना लिए। चाय के समय कैमरन ग्रीन छह रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि टिम पेन ने अभी खाता नहीं खोला है।
 
दूसरे सत्र में आस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (38) और मार्नस लाबुशेन (48) के विकेट गंवा दिए । दोनों ने चौथे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की।

इससे पहले खेल के पहले सत्र में आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के दो विकेट की मदद से भारत ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन शुरुआती सत्र में ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट 65 रन पर निकाल दिए। कप्तान अजिंक्य रहाणे की कुशल कप्तानी से भारत ने टर्न और उछाल लेती पिच पर पहले सत्र में दबदबा बना लिया।

जसप्रीत बुमराह ने पांचवें ओवर में जो बर्न्स को आउट किया जिनका खराब फार्म जारी रहा और वह खाता भी नहीं खोल सके। बुमराह की गेंद पर बल्ला अड़ाकर वह विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच दे बैठे।

वहीं 11वें ओवर में आये अश्विन ने अपने दूसरे ओवर में मैथ्यू वेड को पैवेलियन भेजा। वेड ने 39 गेंद में 30 रन बनाये लेकिन स्क्वेयर लेग पर ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में रविंद्र जडेजा को कैच थमा दिया। अपना पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल से टकराने के बावजूद जडेजा ने कैच लपक लिया।

इसके एक ओवर बाद अश्विन ने स्टीव स्मिथ के रूप में बड़ा विकेट लिया। स्मिथ खाता भी नहीं खोल पाये और उन्होंने लेग गली में नये उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा को कैच थमाया।

लंच के समय मार्नस लाबुशेन 28 और ट्रेविस हेड चार रन बनाकर खेल रहे थे। अश्विन की गेंद पर लाबुशेन भी पगबाधा की अपील पर बाल बाल बचे। अंपायर रिव्यू से पता चला कि गेंद स्टम्प को छोड़कर जा रही थी।