• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India to step on home ground after an year
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (21:25 IST)

एक साल के लंबे इंतजार के बाद घरेलू मैदान पर दिखेगी टीम इंडिया

एक साल के लंबे इंतजार के बाद घरेलू मैदान पर दिखेगी टीम इंडिया - India to step on home ground after an year
कोरोना महामारी ने क्रिकेट पर ऐसा ब्रेक लगाया कि लोग 6 महीने क्रिकेट को तरस गए। भला हो इंग्लैंड का जिसने कोराना काल में क्रिकेट शुरु किया । इंग्लैंड में खेली गई तमाम सीरीज से बीसीसीआई की हिम्मत बढ़ी और आईपीएल 2020 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में हुआ। 
 
हालांकि भारत ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलने गया लेकिन स्वदेशी जमीन पर खेले हुए टीम इंडिया को 1 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। इससे पहले भारत 19 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर तीसरा वनडे खेलना हुआ दिखा था। निर्णायक तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर भारत ने यह श्रृंखला 2-1 से जीत ली थी।
 
वहीं टेस्ट की बात करें तो भारत ने स्वदेशी जमीन पर आखिरी बार टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ 22 नवंबर 2019 को कोलकाता के इडन गार्डन्स में खेला था। यह भारत का पहला डे नाइट टेस्ट था जिसे टीम इंडिया ने पारी और 46 रन से जीता।
 
बंगलादेश ने पहली पारी में 106 रन बनाए थे जबकि भारत ने 347 रन बनाकर पहली पारी में 241 रन की बढ़त हासिल कर ली। मेहमान टीम दूसरी पारी में 41.1 ओवर में 195 रन पर सिमट गई।
 
वहीं चेन्नई की अगर बात करें तो भारत यहां चार साल बाद चेपॉक के मैदान पर उतरेगा। दिलचस्प बात यह है कि भारत और इंग्लैंड के बीच ही 16 से 20 दिसंबर 2016 तक खेला गया था। इस मैच को भी भारत ने पारी और 75 रनों से जीता था। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
बाबर आजम ने द. अफ्रीका के खिलाफ खेली नाबाद 77 रनों की कप्तानी पारी