बाबर आजम ने द. अफ्रीका के खिलाफ खेली नाबाद 77 रनों की कप्तानी पारी
रावलपिंडी:कप्तान बाबर आजम की नाबाद 77 रन की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के वर्षा प्रभावित पहले दिन गुरूवार को तीन विकेट पर 145 रन बना लिए।
बारिश के कारण पहले दिन 58 ओवर का खेल ही संभव हो पाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान ने अपने तीन विकेट मात्र 22 रन पर गंवा दिए थे लेकिन आजम ने फवाद आलम के साथ चौथे विकेट के लिए 123 रन की अविजित साझेदारी कर टीम को संभाल लिया।
आजम ने 125 गेंदों पर नाबाद 77 रन की पारी में 12 चौके लगाए हैं जबकि फवाद ने 138 गेंदों पर नाबाद 42 रन में पांच चौके लगाए हैं। इमरान बट 15, आबिद अली छह और अजहर अली खाता खोले बिना आउट हुए। लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज ने 25 ओवर में 51 रन देकर दो विकेट लिए जबकि एनरिच नोर्त्जे ने 11 ओवर में 30 रन पर एक विकेट लिया।(वार्ता)