गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistan effectively using drones for smuggling, surveillance: BSF DG
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (07:22 IST)

BSF DG का बड़ा बयान, पाकिस्तान तस्करी और निगरानी के लिए इस्तेमाल कर रहा है ड्रोन

BSF DG का बड़ा बयान, पाकिस्तान तस्करी और निगरानी के लिए इस्तेमाल कर रहा है ड्रोन - Pakistan effectively using drones for smuggling, surveillance: BSF DG
बेंगलुरु। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान सीमा पर निगरानी करने और हथियारों, विस्फोटकों और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए बहुत प्रभावी ढंग से ड्रोन का उपयोग कर रहा है।
अस्थाना ने एयरो इंडिया 2021 प्रदर्शनी में औद्योगिक संस्था FICCI द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में कहा कि पश्चिमी मोर्चे (पाकिस्तानी सीमा) पर 2019 में 167 बार ड्रोन देखे गए थे, जबकि 2020 में इस मोर्चे पर 77 बार ड्रोन देखे गए।
 
उन्होंने कहा कि ड्रोन के जरिए हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक और नशीले पदाथ्र्थ गिराने की घटनाएं हुई हैं, खासकर पंजाब और जम्मू सेक्टर में।

उल्लेखनीय है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा यहां स्थित येलाहंका एयर फोर्स स्टेशन पर बुधवार को ऐयरो इंडिया-2021 के 13वें संस्करण का उद्घाटन किया गया। 5 फरवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में आत्मनिर्भर भारत की झलक दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें
Live Updates : रामपुर के लिए रवाना हुईं प्रियंका, नवरीत के परिजनों से मिलेंगी