मुंबई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 से 'क्लीन स्वीप' किया। देशवासियों को टीम इंडिया ने 'क्रिसमस का तोहफा' का तोहफा दिया...श्रीलंका ने 20 ओवर में बनाए 7 विकेट खोकर 135 रन थे जबकि भारत ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 139 रन बना डाले। जयदेव उनाटकट को 'मैन ऑफ द मैच' के साथ ही 'मैन ऑफ द सीरीज' घोषित किया गया। तीसरे टी20 मैच के हाईलाट्स...
धोनी ने चौका जड़कर मैच खत्म किया...
* भारत का टी20 सीरीज में श्रीलंका पर 3-0 से 'क्लीन स्वीप'
* तीसरे टी20 मैच में भारत 5 विकेट से विजयी
* भारत ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 139 रन बनाए
* दिनेश कार्तिक 18 और एमएस धोनी 16 रन पर नाबाद रहे
* भारत ने कटक, इंदौर और मुंबई में श्रीलंका को टी20 मैचों में शिकस्त दी
* भारत ने 2017 के साल की समाप्ति 3-0 से सीरीज जीतकर की
* रोहित शर्मा ने घरू मैदान पर जीता तीसरा टी20 मैच
* देशवासियों को टीम इंडिया ने दिया 'क्रिसमस का तोहफा'
* टीम इंडिया 26 दिसम्बर को कप्तान विराट कोहली और अनुष्का के ग्रैंड रिसेप्शन में शामिल होगी
मैच भारत की मुठ्ठी में...6 गेंद पर भारत को जीत के लिए चाहिए 3 रन
* 8 गेंद में 11 रन, 7 गेंद में 9 रन, और तभी दिनेश कार्तिक ने लगा दिया छक्का
* इस मैच का आनंद मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और आकाश अंबानी भी ले रहे हैं
* भारत को जीत के लिए 12 गेंदों में 15 रन की जरूरत
* 18 ओवर में भारत का स्कोर 5 विकेट खोकर 121 रन
* एमएस धोनी 9 और दिनेश कार्तिक 7 रन पर नाबाद
भारत ने पांचवां विकेट गंवाकर मैच को रोमांचक बनाया
* मनीष पांडे को चमीरा ने 32 रनों पर बोल्ड कर दिया
* भारत का स्कोर 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 108 रन
* भारत को जीत के लिए 28 गेंदों में 23 रन की दरकार
हार्दिक पांड्या भी बेहद सस्ते में आउट होकर पैवेलियन लौटे
* शंकरा की गेंद पर हार्दिक पांड्या को विकेटकीपर डिकविला ने लपका
* हार्दिक पांड्या केवल 4 रनों का योगदान देकर आउट हुए
* 15 ओवर में भारत का सकोर 4 विकेट खोकर 99 रन
* मनीष पांडे (26) का साथ देने के लिए दिनेश कार्तिक पहुंचे हैं
भारत का तीसरा विकेट आउट...
* 32 गेंदों पर 30 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर रन आउट
* 13.2 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 81 रन
* श्रेयस अय्यर 27 रन बना चुके हैं जबकि मनीष पांडे 8 रन पर नाबाद
* भारत का स्कोर 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन
* 10 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 56 रन
* श्रेयस अय्यर 15 और मनीष पांडे 4 रन पर नाबाद
भारत को बड़ा झटका...कप्तान रोहित शर्मा आउट
* इंदौर में दूसरे टी20 मैच में 118 रन बनाने वाले रोहित शर्मा 27 रन पर आउट
* शनाका ने रोहित शर्मा को कुसल परेरा के हाथों कैच करवाया
* छक्का लगाने के प्रयास में रोहित शर्मा चूके और बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे
* 7 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 39 रन
17 रन के कुल स्कोर पर भारत ने लोकेश राहुल को गंयाया
* चमीरा ने लोकेश राहुल (4) को पगबाधा आउट किया
* 3.2 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 17 रन
तीन ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रन
* रोहित शर्मा 12 और लोकेश राहुल 4 रन पर नाबाद
* रोहित का यह घरू मैदान है और यहां पर उनका शतक बनाना मुश्किल
* दर्शकदीर्घा में रोहित शर्मा की पत्नी रितिका भी मौजूद हैं
श्रीलंका ने 20 ओवर में बनाए 7 विकेट खोकर 135 रन
* भारत को 'क्लीन स्वीप' के लिए मिला 136 रनों का लक्ष्य
* दसुन शनाक 29 और अकिला दन्नजया 11 रन पर नाबाद रहे
* भारत की तरफ से जयदेव उनाटकट और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए
श्रीलंका का सातवां विकेट पैवेलियन लौटा...
* हार्दिक पांड्या ने गुणारत्ने को कुलदीप यादव के हाथों लपकवाया
* गुणारत्ने ने अपनी पारी में 36 रन बनाए
* श्रीलंका का स्कोर 17.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 111 रन
भारतीय गेंदबाजों ने लंका ढहाई...6 विकेट आउट...
* सिराज ने भारत को छठी कामयाबी दिलाई
* परेरा (11) को सिराज ने रोहित शर्मा के हाथों लपकवाया
* श्रीलंका का स्कोर 13 ओवर में 6 विकेट खोकर 85 रन
तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका ने पांचवां विकेट गंवाया
* कुलदीप यादव ने गुणाथिलंका को 3 रन पर हार्दिक के हाथों कैच करवाया
* श्रीलंका का ताजा स्कोर 11.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 72 रन
श्रीलंका ने चौथा विकेट गंवाया...भारतीय गेंदबाज मुंबई में भी चमके
* हार्दिक पांड्या ने भारत को चौथी सफलता दिलाई
* पांड्या ने समरवीरा विक्रमा को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करवाया
* समरवीरा विक्रमा 21 रन बनाकर पैवेलियन लौटे हैं
* 8.3 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट खोकर 54 रन
श्रीलंका की हालत खस्ता...तीन विकेट आउट
* उनादकट ने चौथे ओवर में श्रीलंका का तीसरा विकेट पैवेलियन भेजा
* उनादकट की गेंद पर थरंगा (11) हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे
* श्रीलंका का स्कोर 3.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 18 रन
श्रीलंका का दूसरा विकेट पैवेलियन लौटा...
* तीसरे ओवर में श्रीलंका का दूसरा विकेट आउट
* पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर को सफलता
* वाशिंगटन सुंदर ने कुशल परेरा (4) को अपनी ही गेंद पर फॉलोथ्रू में लपका
* तीन ओवर में श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट खोकर 14 रन
श्रीलंका की बेहद खराब शुरुआत..पहला विकेट गंवाया
* श्रीलंका ने दूसरे ही ओवर में डिकवेला का विकेट गंवाया
* उनादकट की गेंद पर डिकवेला (1) को सिराज ने लपका
* श्रीलंका का स्कोर 1.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 8 रन
* ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का इस मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण
* वाशिंगटन को युजवेंद्र चहल की जगह टीम में लिया गया
* जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मोहम्मद सिराज अंतिम एकादश में
* श्रीलंका ने अपनी टीम में दो बदलाव किए
* एंजेलो मैथ्यूज और चतुरंगा डिसिल्वा के स्थान पर दनुष्का गुणतिलक और दासुन शनाका टीम में