अटैक के बाद माफ़ी से खुश हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर
गुवाहाटी। असम के क्रिकेट प्रशंसकों और लोगों ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की बस पर पत्थर फेंकने की घटना के लिए माफ़ी मांग ली है, जिससे नाराज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अब खुश हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम जब गुवाहाटी से हैदराबाद के लिए रवाना हो रही थी, तब क्रिकेट प्रशंसक टीम होटल और हवाई अड्डे के बाहर कल हाथों में तख्तियां लिए खड़े थे जिस पर लिखा था 'सॉरी' प्रशंसकों की इस भावना से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के मन का सारा गुस्सा पिघल कर उनके दिलों से निकल गया।
इस बात को टीम के खिलाड़ी मोइसिस हेनरिक्स ने भी स्वीकार किया और ट्विटर पर कहा, 'बस पर हमला एक ख़राब घटना थी लेकिन असम के लोगों और प्रशंसकों ने उसके बाद जो भावना दिखाई हम उसके कायल हैं।' भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज़ के दूसरे मैच के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने होटल रेडिसन ब्लू वापिस लौट रही थी कि तभी कुछ लोगों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर पत्थर फेंके।
इस घटना में टीम की बस के दायीं ओर की खिड़कियों के शीशे टूट गये। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आरोन फिंच ने आधी रात से ठीक पहले सोशल मीडिया पर इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सोशल साइट पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें टीम की बस पर हुए हमले के बाद टूटी हुई खिड़की को देखा जा सकता था।
उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा 'यह काफी डरावनी घटना थी। हम जब स्टेडियम से होटल लौट रहे थे, तब टीम की बस पर किसी ने पत्थर फेंका जिससे खिड़की का शीशा तक टूट गया।' इस बीच गुवाहाटी पुलिस ने इस घटना के सम्बन्ध में दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।