शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India New Zealand T20 match
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 नवंबर 2017 (23:04 IST)

भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच के हाईलाइट्‍स

भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच के हाईलाइट्‍स - India New Zealand T20 match
नई दिल्ली। भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड को पहले टी20 मैच में 53 रनों से हरा दिया। टॉस हारने के बाद भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 202 रन बनाए, जिसमें शिखर धवन और रोहित शर्मा के 80-80 रन शामिल थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 ही बना सकी। मैच के हाईलाइट्‍स...

भारत ने पहला टी20 मैच 53 रनों से जीता
विराट और धवन ने नेहरा को कंधों पर उठाकर मैदान में घुमाया
मैच का अंतिम ओवर आशीष नेहरा ने डाला
अंतिम ओवर डालकर नेहरा भावुक हुए 
पूरी टीम ने गले लगाकर नेहरा को विदाई दी
न्यूजीलैंड को अंतिम गेंद पर जीत के लिए 54 रनों की जरूरत
न्यूजीलैंड को 12 गेंदों में 77 और 6 गेंद पर 61 रन की दरकार
 
न्यूजीलैंड हार के कगार पर, आठवां विकेट आउट..
* जसप्रीत बुमराह ने टिम साउथी को धोनी के दस्तानों में झिलवाया
* साउथी केवल 8 रन बनाकर पैवेलियन लौटे हैं
* 16.4 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 8 विकेट खोकर 118 रन
 
न्यूजीलैंड ने मैच का सातवां विकेट गंवाया
टॉम लाथम 39 रनों के निजी स्कोर पर आउट
चहल की गेंद पर धोनी ने लाथम को स्टंप आउट किया
15.3 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 7 विकेट खोकर 99 रन 
 
कोहली के सटीक थ्रो पर न्यूजीलैंड का छठा विकेट रन आउट...
बुमराह की गेंद पर निकल्स कोहली के डायरेक्ट थ्रो पर आउट 
निकल्स ने केवल 6 रनों का ही योगदान दिया
न्यूजीलैंड का स्कोर 14.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 94 रन 
न्यूजीलैंड को 32 गेंदों पर जीत के लिए 109 रनों की दरकार
 
भारत ने टी20 मैच पर अपना शिकंजा कसा
न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट आउट
कॉलिन डे ग्रैंडहोम (0) अक्षर पटेल की गेंद पर धवन द्वारा लपके गए
न्यूजीलैंड 13 ओवर में 84 रन पर पांच विकेट खो चुका है 
 
न्यूजीलैंड ने चौथा विकेट गंवाया
ब्रूस अक्षर पटेल की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों लपके गए
ब्रूस ने 10 गेंदों पर केवल 10 रन बनाए
12.4 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट खोकर 83 रन
 
12 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और न्यूजीलैंड दबाव में है
न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर 80 रन ही बनाए हैं
टॉम लाथम 27 और ब्रूस 9 रन बनाकर नाबाद हैं
 
न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट विलियमसन के रूप में आउट
हार्दिक पांड्‍या की गेंद पर विलियमसन का कैच धोनी ने लपका
न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन 28 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
 
न्यूजीलैंड ने दूसरा विकेट गंवाया, मुनरो आउट
* भुवनेश्वर कुमार ने चौथे ओवर में मुनरो को बोल्ड कर दिया
* मुनरो ने केवल 7 रनों का ही योगदान दिया
* 3.4 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट खोकर 18 रन
* न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आ रहे हैं
भारत को बहुत बड़ी काययाबी, मार्टिन गुप्टिल आउट..
* चहल की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में गुप्टिल 4 रन पर आउट
* सीमा रेखा पर हार्दिक पांड्‍या ने बायी ओर हवा में लंबा गोता लगाकर दर्शनीय कैच लपका
* 1.3 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट खोकर 6 रन 
 
* अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे नेहरा ने पहला ओवर किया
* न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत गुप्टिल और मुनरो ने की 
* पहले ओवर में नेहरा ने केवल 5 रन दिए
20 ओवर में भारत ने बनाए 3 विकेट खोकर 202 रन
विराट कोहली 26 और महेंद्र सिंह धोनी 7 रन पर नाबाद
विराट ने 11 गेंदों का सामना किया और 3 छक्के उड़ाए
टिम साउथी का 20वां ओवर महंगा साबित, 17 रन लुटाए
 
भारत ने 19वें ओवर में रोहित शर्मा का विकेट खोया
तीसरे अंपायर ने रोहित को आउट दिया
रोहित ने 55 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से बनाए 80 रन

शिखर धवन, हार्दिक पांड्‍या आउट
* भारत ने दो विकेट जल्दी जल्दी खोए
* शिखर धवन को 80 रन पर ईश सोढ़ी की गेंद पर लाथम ने स्टंप आउट किया
* धवन ने अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के उड़ाए
* भारत का पहला विकेट 158 रन पर पैवेलियन लौटा
* धवन और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 158 रनों की भागीदारी निभाई गई
* हार्दिक पांड्या को इसी स्कोर पर सोढ़ी की गेंद पर विकेटकीपर लाथम ने लपका
* भारत 16.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 158 रन 
 
* शिखर धवन और रोहित शर्मा ने बनाया नया रिकॉर्ड
* टी20 क्रिकेट में धवन और शर्मा ने अपने नाम नया कीर्तिमान किया
* इन दोनों ने पहले 158 रन जोड़कर वीरेंद्र सहवाग और गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ा
* वीरू और गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में डरहम में 136 रनों की भागीदारी निभाई थी
 
* शिखर धवन का तूफानी प्रदर्शन जारी
* 13 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी क्षति के 114 रन
* शिखर धवन 63 और रोहित शर्मा 43 रन पर नाबाद
* धवन ने 43 गेंदों का सामना किया और 8 चौकों के अलावा 1 छक्का उड़ाया
* रोहित ने 37 गेंद में 43 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल
* कॉलिन डे ग्रैंडहोमे ने एक ओवर में लुटाए 18 रन
* 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 74 रन 
* शिखर धवन 44 और रोहित शर्मा 22 रन बनाकर नाबाद
 
* शिखर धवन किस्मत के सिकंदर साबित हो रहे हैं
* फिरोजशाह कोटला मैदान पर भाग्य की देवी धवन पर मेहरबान 
* शिखर धवन को 30 रन पर दूसरा जीवनदान मिला
* टिम साउथी ने सीमा रेखा पर धवन का लड्‍डू कैच छोड़ा
* इससे पहले उन्हें 10 रन पर सेंटनर ने हाथ में आए कैच को टपकाया था 
 
* 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी क्षति के 38 रन
* शिखर धवन 25 और रोहित शर्मा 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं
 
* 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 13 रन 
* शिखर धवन 11 और रोहित शर्मा 2 रन पर नाबाद
* दूसरे छोर से ट्रेंट बोल्ड ने गेंदबाजी आक्रमण संभाला
* बोल्ट के ओवर में शिखर धवन ने 2 दर्शनीय चौके लगाए
* शिखर जब 10 रन पर थे, तब उन्हें कवर्स में जीवनदान मिला
* शिखर को दिया गया यह जीवनदान न्यूजीलैंड को महंगा पड़ सकता है
 
* न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने पहला ओवर स्पिनर से डलवाया
* स्पिनर सेंटनर ने पारी का शुरुआती ओवर डाला और केवल 2 रन दिए
* एक ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 2 रन 
 
फिरोजशाह कोटला मैदान पर आज दिल्ली के आशीष नेहरा अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेलने जा रहे हैं। भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पदार्पण मैच है। 
 
दोनों टीमें इस प्रकार है : (भारत) रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली कप्तान, श्रेयस  अय्यर, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्‍या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह और युजवेंदर चहल।
 
(न्यूजीलैंड) मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, नेन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्रूस, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, कॉलिन डे ग्रैंडहोम, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट और ईश सोढ़ी। (वेबदुनिया न्यूज)