गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kapil Dev, Jaspreet Bumrah, Indian Star Bowler
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 नवंबर 2017 (18:19 IST)

कपिल देव ने बताया जसप्रीत बुमराह की सफलता का राज...

कपिल देव ने बताया जसप्रीत बुमराह की सफलता का राज... - Kapil Dev, Jaspreet Bumrah, Indian Star Bowler
नई दिल्ली। विश्व विजेता टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह अपने अनूठे एक्शन के कारण ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतने सफल हो रहे हैं। बुमराह इस समय टी-20 में विश्व के नंबर एक गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक भारत के लिए 27 टी-20 मैचों में 18.02 के औसत से 37 विकेट चटकाए हैं। वनडे में वे तीसरे नंबर पर हैं।
              
टी-20 में नंबर एक गेंदबाज बन चुके बुमराह सीमित ओवरों की क्रिकेट के डैथ ओवरों में काफी खतरनाक गेंदबाज बनते जा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान एकदिवसीय मैच में 50 विकेट पूरे किए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 28वें वनडे में हासिल की है और ऐसा करने वाले वे अजीत आगरकर के बाद दूसरे गेंदबाज हैं।
                
कपिल ने बुधवार को यहां 'साथ : 7 क्रिकेट महोत्सव' टूर्नामेंट के दूसरे सत्र के उद्घाटन समारोह में कहा, बुमराह और भुवनेश्वर कुमार दोनों गेंदबाज डैथ ओवरों के काफी खतरनाक गेंदबाज बन गए हैं। मुझे लगता है कि वे अपने अनूठे एक्शन के कारण ही डैथ ओवरों में इतने सफल हो पा रहे हैं। 23 साल के बुमराह इस समय टी-20 में विश्व के नंबर एक गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक भारत के लिए 27 टी-20 मैचों में 18.02 के औसत से 37 विकेट चटकाए हैं। वनडे में वे तीसरे नंबर पर हैं। 
                
पूर्व कप्तान ने कहा, बुमराह का एक्शन ही उन्हें अन्य गेंदबाजों से अलग और खतरनाक बनाता है। शुरु में जब मैंने उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा तो मैं उनके एक्शन को देखकर हैरानी में पड़ गया। फटाफट क्रिकेट के इस युग में आप अपने गेंदबाजी एक्शन से ही सफल हो पाते हैं और बुमराह में यह गुण हैं। बुमराह और भुवी दोनों डैथ ओवरों में काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और दोनों ने हमारी सोच को बदला है।
             
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल यह कह चुके हैं कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या में कपिल देव की जगह लेने की क्षमता है। वहीं खुद कपिल भी यह मान चुके हैं कि हार्दिक उनसे बेहतर क्रिकेटर हैं, लेकिन उन्हें अभी काफी मेहनत करनी होगी।
                      
भारत के लिए 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेलने वाले पूर्व ऑलराउंडर ने हार्दिक पांड्या के बल्लेबाजी क्रम में लगातार हो रहे बदलाव के बारे में कहा, मुझसे बेहतर टीम प्रबंधन जानती है कि पांड्या को किस स्थान पर और कब भेजना है। वे एक विस्फोटक खिलाड़ी हैं। मैं खुद चाहता हूं कि आने वाली पीढ़ी मुझसे भी अच्छा खेले और रिकॉर्ड तोड़े।
                     
टेस्ट और वनडे में क्रमश: 434 और 253 विकेट लेने वाले कपिल ने कोटला मैदान का गेट नंबर दो पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम पर रखे जाने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है और इससे युवा खिलाड़ी काफी प्रेरित होंगे।
          
पूर्व कप्तान ने हाल के दिनों में टेस्ट में गिरती लोकप्रियता को लेकर कहा, मुझे लगता है कि फटाफट क्रिकेट का टेस्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा और आगे भी इसका रोमांच बना रहेगा। टेस्ट क्रिकेट एक क्लासिकल फिल्म की तरह है। हां, हाल में इससे ज्यादा फटाफट क्रिकेट को महत्व मिल रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को इस पर ध्यान देना चाहिए और इसके लिए कुछ कदम उठाना चाहिए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जहीर खान ने की आशीष नेहरा की तारीफ, बोले...