मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India opts to bat first against Australia in Perth Test
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 (13:03 IST)

पर्थ टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी

INDvsAUS
AUSvsIND बोर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के पर्थ टेस्ट के ऑप्टस स्टेडियम में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जसप्रीत बुमराह बतौर कप्तान अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं।

अंतिम ग्यारह की बात करें तो भारत की ओर से हर्षित राणा और नीतिश रेड्डी ने डेब्यू किया है। वहीं स्पिन विभाग में अश्विन और जडेजा को पछाड़ कर वॉशिंगटन सुंदर ने एकमात्र स्पिनर के तौर पर जगह बनाई है।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की अंतिम ग्यारह में ज्यादा बदलाव नहीं दिखे हैं। तीन पेसर और नाथन लॉयन एकमात्र स्पिन गेंदबाज है।

जसप्रीत बुमराह ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं, यह एक अच्छा विकेट लग रहा है। हमने 2018 में यहां एक टेस्ट खेला था, इसलिए हमें पता है कि क्या उम्मीद करनी है। हमारे पास चार तेज गेंदबाज हैं, और वाशी एकमात्र स्पिनर हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हम पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि टीमे में नाथन मैकस्वीनी शीर्ष क्रम में पदार्पण कर रहे हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत एकादश: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया एकादश: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन औ जोश हेजलवुड।