गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India in the drivers seat against Newzealand at Wankhede in third test
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 2 नवंबर 2024 (17:39 IST)

INDvsNZ भारत को आई जीत की सुगंध, न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिराए

गिल, पंत और गेंदबाजों ने जगाई भारत की उम्मीद

INDvsNZ भारत को आई जीत की सुगंध, न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिराए - India in the drivers seat against Newzealand at Wankhede in third test
INDvsNZशुभमन गिल और ऋषभ पंत के अर्धशतकों के बाद रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने फिरकी का अपना पुराना जादू बिखेरा, जिससे भारत ने शनिवार को यहां अच्छी वापसी करके न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाए।

पहले दोनों मैच जीतकर तीन मैच की श्रृंखला अपने नाम कर चुके न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 171 रन बनाए हैं और उसने 143 रन की बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड के 235 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 263 रन बनाकर 28 रन की बढ़त हासिल की थी।

वानखेड़े स्टेडियम की पिच से स्पिनर को मदद मिल रही है और ऐसे में भारत के लिए 150 रन के आसपास का लक्ष्य हासिल करना भी चुनौती पूर्ण होगा। भारत को अगर क्लीन स्वीप से बचना है तो उसके बल्लेबाजों को संयमित आक्रामकता दिखानी होगी।

भारत की तरफ से शुभमन गिल (90) शतक से चूक गए जबकि ऋषभ पंत ने 60 रन की तूफानी पारी खेली। निचले क्रम में वाशिंगटन सुंदर में नाबाद 38 रन बनाकर भारत को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने 103 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।

इसके बाद जडेजा ने 52 रन देकर चार विकेट लिए और दूसरी पारी में थी पांच विकेट हासिल करने की तरफ कदम बढ़ाए। अश्विन ने 63 रन देकर तीन विकेट लिए हैं जबकि सुंदर और आकाशदीप ने एक-एक विकेट लिया है।

तेज गेंदबाज आकाशदीप ने पहले ओवर में ही न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम (01) का मिडिल स्टंप थर्राकर भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई।

सुंदर ने चाय के विश्राम के बाद टर्न और उछाल लेती गेंद पर डेवोन कॉनवे (22) को स्लिप में कैच देने के लिए मजबूर किया जबकि बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की जीत के नायक रहे रचिन रविंद्र (04) दूसरी पारी में भी नाकाम रहे। अश्विन ने उन्हें स्टंप आउट कराया।

जडेजा ने डेरिल मिचेल (21) को आउट करके उन्हें यंग के साथ पहली पारी की तरह साझेदारी नहीं निभाने दी। अश्विन ने दौड़ लगाकर उनका खूबसूरत कैच लपका। जडेजा ने इसके बाद थोड़ा गति से की गई गेंद पर टॉम ब्लंडेल (04) को बोल्ड किया।

ग्लेन फिलिप्स (14 गेंद पर 26 रन) ने आते ही आक्रामक रवैया अपनाया तथा सुंदर पर एक और अश्विन पर दो छक्के लगाए। अश्विन ने हालांकि उन्हें कैरम बॉल पर गच्चा देकर बोल्ड करके जल्द ही बदला चुकता कर दिया।

विल यंग (51) ने दूसरी पारी में ही अर्ध शतक जमाया लेकिन अश्विन की कैरम बॉल का उनके पास भी कोई जवाब नहीं था जिस पर उन्होंने वापस गेंदबाज को कैच थमाया। दिन का खेल समाप्त होने के समय पटेल सात रन पर खेल रहे थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
25 रनों से मुंबई टेस्ट हराकर न्यूजीलैंड ने 3-0 से किया भारत का सफाया