शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India has a bright prospects to lift maiden T20I World Cup Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (18:44 IST)

T20I World Cup में इस कारण से भारत के लिए है खिताब जीतने का बहुत बढ़िया मौका

T20I World Cup में भारत को UAE में समान परिस्थितियों से फायदा मिलेगा : मिताली राज

T20I World Cup में इस कारण से भारत के लिए है खिताब जीतने का बहुत बढ़िया मौका - India has a bright prospects to lift maiden T20I World Cup Trophy
पूर्व कप्तान मिताली राज का मानना ​​है कि तीन अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले महिलाओं के टी20 विश्व कप में भारत को अन्य टीमों के मुकाबले फायदा मिलेगा क्योंकि यूएई के हालात घरेलू मैदान जैसे ही हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति के कारण इसे यूएई के दुबई और शारजाह में कराने का फैसला किया।मिताली ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘यूएई की परिस्थितियां भी काफी समान हैं इसलिए हम कह सकते हैं कि हमारी टीम को फायदा मिलेगा। ’’

पर पूर्व बल्लेबाज ने आत्ममुग्धता से बचने की हिदायत दी क्योंकि प्रत्येक टीम टूर्नामेंट के लिए पूरी तैयारी के साथ पहुंचेगी।उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन विश्व कप का मतलब है कि प्रत्येक टीम तैयारी के साथ पहुंचेगी। ’’

आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के बावजूद भारतीय महिला टीम को अभी अपना पहला वैश्विक खिताब जीतना बाकी है।मिताली ने कहा, ‘‘भारतीय महिला टीम ने अभी तक अंडर-19 विश्व कप के अलावा कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं निश्चित रूप से चाहूंगी कि टीम अच्छा करे क्योंकि जब हम विश्व कप में जाते हैं तो हर किसी की तरह हम भी अपनी टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं। ’’

भारतीय महिला टीम अपने अभियान का आगाज चार अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी। भारत को ग्रुप ए में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दलीप ट्राफी में अभिमन्यु ईश्वरन का शतक, सूर्यकुमार यादव ने निराश किया