रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India, England, Kennington Oval, 10 key points, fifth Test, cricket match
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 सितम्बर 2018 (01:26 IST)

पांचवां टेस्ट : पहले दिन के खेल की 10 प्रमुख बातें

पांचवां टेस्ट : पहले दिन के खेल की 10 प्रमुख बातें - India, England, Kennington Oval, 10 key points, fifth Test, cricket match
लंदन। केनिंगटन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड के 7 विकेट झटककर पहली पारी को 198 रनों के छोटे से स्कोर पर रोक दिया। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पिछले मैच की टीम को बिना बदलाव के उतारा। जानिए आज के दिन के खेल की 10 खास बातें...
 
 
1. अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी टेस्ट खेल रहे पूर्व कप्तान एवं ओपनर एलेस्टेयर कुक 71 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेलकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए। 33 साल के कुक अपने आखिरी मैच में 33वें टेस्ट शतक से चूक गए।

2. इंग्लैंड टीम से पहले दिन एलेस्टेयर कुक (71 रन) पहले और मोईन अली (50 रन) बनाकर दूसरे बड़े स्कोरर बल्लेबाज रहे।

3. पांचवें टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम में दो बदलाव किए और 24 साल के हनुमा विहारी को ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जगह शामिल कर टेस्ट पदार्पण का मौका दिया जबकि रविचन्द्रन अश्विन को बाहर कर रवीन्द्र जडे़जा को अंतिम एकादश में शामिल किया।

4. एलेस्टेयर कुक और कीटन जेनिंग्स ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े।

5. अपना अंतिम टेस्ट खेल रहे एलेस्टेयर कुक को 37 के स्कोर पर उस समय एक जीवनदान मिला, जब ईशांत शर्मा की गेंद पर स्लिप में मौजूद अजिंक्य रहाणे ने उनका कैच टपका दिया।

6. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 22 ओवरों में 28 रन देकर इंग्लैंड के 3 विकेट निकाले और सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए।
 
7. जसप्रीत बुमराह को 41 रनों पर 2 विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवीन्द्र जडे़जा को 57 रनों पर 2 विकेट हाथ लगे।

8. इंग्लैड टीम से दूसरे विकेट के लिए एलेस्टेयर कुक और मुईन अली ने 73 रनों के महत्वपूर्ण सांझेदारी निभाई।

9. अंतिम टेस्ट के दिन के खेल का तीसरा सत्र पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा जिसमें उसने 6 विकेट हासिल किए।

10. पांचवे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज ने एक भी छक्का नहीं लगाया जबकि पीच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हो रहा था।
ये भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को सोशल मीडिया पर मिल रही हैं बधाइयां, जानिए क्या है कारण...