सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar's daughter Sara Tendulkar
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 सितम्बर 2018 (17:26 IST)

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को सोशल मीडिया पर मिल रही हैं बधाइयां, जानिए क्या है कारण...

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को सोशल मीडिया पर मिल रही हैं बधाइयां, जानिए क्या है कारण... - Sachin Tendulkar's daughter Sara Tendulkar
दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा अपनी स्कूली पढ़ाई धीरूबाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से करने के बाद ग्रेजुएशन के लिए लंदन गई थीं। उन्‍होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन से अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है।

खबरों के मुता‍बिक सारा तेंदुलकर ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन से अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है। लंदन से अपने दीक्षांत समारोह की तस्वीरें शेयर करते हुए जब सारा ने कैप्शन लिखा, 'मैंने क्या किया?' तो यह तस्वीरें वायरल हो गईं। दीक्षांत समारोह में पापा सचिन और मां अंजलि भी मौजूद थीं। सारा को लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं।

सारा ने लंदन के यूनिवर्सिटी कॉलेज से मेडिसिन की पढ़ाई की है। उनकी मां भी एक डॉक्टर हैं। इंस्टाग्राम पोस्ट पर कुछ ही घंटों में सारा की तस्वीर को करीब एक लाख लाइक मिल चुके हैं। उनके 2 लाख से ज्यादा  फॉलोअर्स हैं। वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।  
फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया