• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India beats Pakistan, enters in Asia cup final
Written By
Last Modified: कुआलालम्पुर , शनिवार, 9 जून 2018 (14:43 IST)

पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर भारत महिला एशिया कप के फाइनल में

पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर भारत महिला एशिया कप के फाइनल में - India beats Pakistan, enters in Asia cup final
कुआलालम्पुर। भारत ने शनिवार को यहां अपने अंतिम राउंड रोबिन मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से शिकस्त देकर महिला एशिया कप ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। 
 
टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने वाली पाकिस्तानी टीम किनरारा अकादमी ओवल में निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर महज 72 रन ही बना सकी। 
 
भारत के लिए बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट सबसे सफल गेंदबाज रहीं जिन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। अन्य गेंदबाजों को एक एक विकेट मिला, हालांकि हैरानी की बात यह रही कि तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को एक भी विकेट नहीं मिला। एकता ‘प्लेयर आफ द मैच’ रहीं। 
 
इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने 23 गेंद रहते इसे हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 40 गेंद में 38 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 49 गेंद में 34 रन बनाए। 
 
अनुभवी मिताली राज और दीप्ति शर्मा खाता नहीं खोल सकीं लेकिन उनके आउट होने से भारत की जीत में कोई बाधा नहीं पड़ी। 
 
भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही। तीसरे ओवर में पांच रन ही जुड़ सके थे कि मिताली के बाद दीप्ति भी पैवेलियन पहुंच गईं। लेकिन लक्ष्य इतना कम था कि उन पर दबाव नहीं आया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
राफेल नडाल की निगाहें 11वें फ्रेंच ओपन खिताब पर