रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Arjun Tendulkar Indian team Sachin Tendulkar
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 7 जून 2018 (22:13 IST)

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में चुने गए अर्जुन तेंदुलकर

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में चुने गए अर्जुन तेंदुलकर - Arjun Tendulkar Indian team Sachin Tendulkar
नई दिल्ली। भारतीय टीम के खिलाड़ियों की सूची में अब फिर ‘तेंदुलकर’उपनाम शामिल हो जाएगा क्योंकि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को श्रीलंका के खिलाफ चार दिवसीय दो मुकाबलों के लिये अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है।

अठारह वर्षीय अर्जुन बाएं हाथ का तेज गेंदबाज है और निचले मध्यक्रम में उपयोगी बल्लेबाज भी है। उसकी लंबाई छ: फुट एक इंच है। बेंगलुरू में आज भारत अंडर-19 की दो टीमें घोषित की गईं जिनकी अगुवाई अनुज रावत और आर्यन जुयाल करेंगे।

यह चयन बैठक दिलचस्प बन गई क्योंकि आशीष कपूर, ज्ञानेंद्र पांडे और राकेश पारिख की तीन सदस्यीय चयन समिति ने जूनियर तेंदुलकर को लंबे प्रारूप के लिए चुना। अर्जुन के कूच बिहार ट्रॉफी (राष्ट्रीय अंडर-19) के पांच मैचों में 18 विकेट हैं और वे सत्र में विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में 43वें स्थान पर हैं।

उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ पांच विकेट (95 रन देकर पांच विकेट) चटकाए थे। दिलचस्प बात है कि हिमाचल प्रदेश के आयुष जामवाल (50 विकेट) को किसी भी टीम में जगह नहीं दी गई है, क्योंकि अब उनकी उम्र अधिक हो गई है।
 
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई और कोच राहुल द्रविड़ के स्पष्ट दिशा-निर्देश हैं कि जो खिलाड़ी इस साल 19 साल की उम्र को पार कर जाएंगे उन्हें टीम में नहीं चुना जाना चाहिए, भले ही उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया हो।

राहुल के अनुसार इन खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी मैच खेलने दीजिए, इसलिए काफी लड़के जो अर्जुन से आगे थे, वे डिस्क्वालीफाई हो गए। हालांकि दिल्ली का बाएं हाथ का स्पिनर हर्ष त्यागी (49 विकेट) दोनों टीमों में शामिल है। जब चयन समिति के करीबी सूत्र से पूछा गया कि अर्जुन विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 43वें नंबर पर होने के बावजूद कैसे चुने जा सके तो उन्होंने कहा कि अगर आप सूची को देखो तो अर्जुन असली तेज गेंदबाज है जिन्होंने 15 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं, वहीं उनसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले ज्यादातर गेंदबाज स्पिनर हैं जिनमें से अजय देव गौड़ (33 विकेट) ही ऐसे गेंदबाज हैं जो असल में ऑलराउंडर हैं। वह भी मध्यम गति का गेंदबाज है जबकि अर्जुन तेज गेंदबाज हैं। 

उना में पश्चिम और दक्षिण क्षेत्र के बीच क्षेत्रीय अंडर-19 मैच में अर्जुन ने 37 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे जिसमें एक स्पैल में तीन विकेट शामिल थे। उन्होंने कहा कि काफी लोगों को नहीं पता कि अंडर-19 क्षेत्रीय मुकाबले उना में हो रहे हैं और अर्जुन ने वहां काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।  सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे के भारत की अंडर-19 टीम में जगह बनाने पर खुशी जाहिर की।

सीनियर तेंदुलकर ने कहा कि हम अर्जुन के भारत की अंडर-19 टीम में चुने जाने से खुश हैं। उसके क्रिकेट करियर की यह अहम उपलब्धि है। अंजलि (तेंदुलकर) और मैं हमेशा अर्जुन की पसंद का समर्थन करेंगे और उसकी सफलता की प्रार्थना करेंगे।

अर्जुन ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज सुब्रतो बनर्जी के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग की है जो तेंदुलकर के करीबी मित्र हैं। वे बीसीसीआई द्वारा धर्मशाला में आयोजित तेज गेंदबाजों के शिविर में भी शामिल थे। डब्ल्यू वी. रमन का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है और वे इस टीम के कोच रहेंगे क्योंकि द्रविड़ भारत ए टीम के साथ इंग्लैंड में होंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एक व्यक्ति का शादी के 15 मिनट में तलाक, दूसरा बिना शादी किए चौथी बार बना पिता...