• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India beat Sri Lanka in the first ODI
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 जनवरी 2023 (21:33 IST)

IND Vs SL 1st ODI : कोहली का 45वां शतक, भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से हराया

IND Vs SL 1st ODI : कोहली का 45वां शतक, भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से हराया - India beat Sri Lanka in the first ODI
गुवाहाटी। भारत ने रन मशीन विराट कोहली (113) के शानदार शतक और कप्तान रोहित शर्मा (83) एवं शुभमन गिल (70) के अर्द्धशतकों की बदौलत श्रीलंका को पहले एकदिवसीय मैच में मंगलवार को 67 रन से रौंद दिया। भारत ने श्रीलंका के सामने 374 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में श्रीलंका 50 ओवर में 8  विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना सका।
 
रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिए 143 रन की शतकीय साझेदारी करके भारत को दमदार शुरुआत दी, जबकि कोहली के शतक ने इस शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने का काम किया।
 
कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना 45वां शतक जड़ते हुए 87 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के के साथ 113 रन बनाये। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका 73वां शतक है। इसके साथ कोहली (नौ) श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक शतक बनने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (8) के पास था।
 
श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने अपने वन-डे करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए 108 रन बनाए, जबकि किसी और श्रीलंकाई बल्लेबाज के पास भारतीय गेंदबाजी का जवाब नहीं था। शनाका के शतक ने मैच को रोमांचक बना दिया। हालांकि यह श्रीलंका को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।
 
भारत के लिए उमरान मलिक ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज ने 2  विकेट अपने नाम किए। युज़वेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट चटकाया।
 
श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिये बुलाया लेकिन रोहित और शुभमन गिल ने शतकीय साझेदारी करके मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
 
रोहित ने जहां संयम के साथ शुरुआत की, वहीं गिल ने तेजी से खेलते हुए 40 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। सिर्फ 19.4 ओवर में पहले विकेट के लिये 143 रन जोड़े। गिल ने 60 गेंदों पर 11 चौकों के साथ 70 रन बनाए, जबकि रोहित ने 67 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के लगाकर 83 रन की पारी खेली।
 
दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर (28) और लोकेश राहुल (39) बड़े स्कोर बनाये बगैर पवेलियन लौट गये, हालांकि कोहली ने दूसरा छोर संभाले रखा। कोहली ने अय्यर के साथ 50 रन की साझेदारी की जबकि राहुल के साथ 90 रन जोड़े।
 
कोहली को 51 और 82 रन के स्कोर पर दो जीवनदान मिले, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाते हुए अपना शतक पूरा किया। पारी के 47वें ओवर में कोहली का शतक पूरा होने के बाद भारत की नजरें 390 रन के स्कोर पर थीं, हालांकि श्रीलंका ने कसी हुई गेंदबाजी करके रनगति पर लगाम लगा दी।
 
कसुन रजिता ने 49वें ओवर में कोहली का बहुमूल्य विकेट निकालकर सिर्फ चार रन दिये, जबकि आखिरी ओवर में भारत केवल 6 रन जोड़ सका।
 
श्रीलंका के लिए रजिता ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। हालांकि उन्होंने अपने 10 ओवर में 88 रन भी दिये। इसके अलावा दिलशान मदुशंका, चमिका करुणारत्ने, दसुन शनाका और धनन्जय डी सिल्वा को एक-एक विकेट हासिल हुआ। वार्ता
ये भी पढ़ें
रोहित ने मांकडिंग की अपील वापस लेकर पूरा करवाया शनाका का शतक, दिखाई खेल भावना (Video)