मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dasun Shanaka went Unsold in IPL Mini Auction franchise got trolled
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 जनवरी 2023 (15:17 IST)

नहीं बिके थे IPL 2023 Auction में ऑलराउंडर दासुन शानका, फ्रैंचाइजी हुई ट्रोल

नहीं बिके थे IPL 2023 Auction में ऑलराउंडर दासुन शानका, फ्रैंचाइजी हुई ट्रोल - Dasun Shanaka went Unsold in IPL Mini Auction franchise got trolled
आईपीएल 2023 की नीलामी में दासुन शानका त्वरित नीलामी में भी दासुन शानका का नाम आऩे पर किसी भी फ्रैंचाइजी ने उन्हें खरीदने से मना कर दिया था। वह भी यह जानते हुए कि वह पिछले दौरे में भारतीय जमीन पर तेजी से खेले थे और अपनी टीम श्रीलंका को एशिया कप जिता चुके हैं। इतना ही नहीं एक ऑलराउंडर के रूप में वह टीम के लिए कितने कारगर साबित हो सकते हैं वह दूसरे टी-20 के दौरान फैंस ने देख ही लिया।
 
दूसरे टी-20 में दासुन शानका ने 22 गेंदो में शानदार नाबाद 56 रनों की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 6 छक्के शामिल थे। टीम अगर 200 पार गई तो वह दासुन शानका की कप्तानी पारी ही थी। यही नहीं अंत में जब भारत को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे तो उन्होंने महंगे साबित हुए हसरंगा की जगह अंतिम ओवर की गेंदबाजी की और अक्षर पटेल और शिवम मावी के 2 अहम विकेट चटकाए। 
 
इतना ही नहीं पहले टी20 में आउट होने से पहले भी वह 27 गेंद में 45 रन बना चुके थे। ऐसा नहीं है कि सिर्फ इस सीरीज में वह ताबड़तोड़ खेल रहे थे। उन्होंने भारत के खिलाफ पिछले 5 टी-20 में बेतहाशा रन गति से रन बनाए हैं। फिर भी पता नहीं क्यों दासुन शानका आईपीएल नीलामी में नहीं खरीदे गए। कल इस मुद्दे पर फ्रैंचाइजी को खासा ट्रोल किया गया।
 
ये भी पढ़ें
कैलेंडर विवाद में आमने सामने हुई PCB और BCCI में से एशियन क्रिकेट काउंसिल ने लिया इस बोर्ड का पक्ष