• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Deepak Hooda and Axar Patel guides india to modest total against Srilanka
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (23:14 IST)

दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की साझेदारी के दम पर भारत ने श्रीलंका को दिया 163 रनों का लक्ष्य

दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की साझेदारी के दम पर भारत ने श्रीलंका को दिया 163 रनों का लक्ष्य - Deepak Hooda and Axar Patel guides india to modest total against Srilanka
वानखेड़े में खेले जा रहे पहले टी-20 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेटों के नुकसान पर 162 रन बना लिए। पहले पॉवरप्ले में सिर्फ 41 रन बनाकर 2 विकेट खोने वाली टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या और ईशान किशन और अंत में दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की अविजित साझेदारी ने 162 रनों तक पहुंचाया। एक समय भारत 98 रनों पर 5 विकेट गंवा चुका था। 

भारत ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए पहले ओवर में 17 रन जोड़े, हालांकि श्रीलंका ने इसके बाद रनगति पर लगाम कसना शुरू कर दी। महीष तीक्षणा ने तीसरे ओवर में शुभमन गिल को आउट किया, जबकि चमिका करुणारत्ने ने तीन ओवर बाद सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेज दिया।

संजू सैमसन (पांच रन) के आउट होने के बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला, हालांकि श्रीलंकाई स्पिनरों ने भारत की रनगति नहीं बढ़ने दी। किशन ने 29 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 37 रन बनाये, जबकि पांड्या ने 27 गेंदों पर चार चौकों के साथ 29 रन की पारी खेली।

भारत ने 14 ओवर में केवल 94 रन बनाकर पांच विकेट गंवा दिये, जिसके बाद हुड्डा और अक्षर ने अर्द्धशतकीय साझेदारी करके टीम को संकट से निकाला।

हुड्डा ने 23 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों के साथ 41 रन बनाये, जबकि अक्षर ने 20 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर 31 रन का योगदान दिया। दोनों की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने आखिरी पांच ओवरों में 61 रन जोड़ते हुए 20 ओवर में 162/5 के स्कोर पर पारी समाप्त की।

श्रीलंका के लिये वानिंदू हसरंगा ने चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि महीष तीक्षणा ने चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया। दिलशन मदुशंका, करुणारत्ने और धनन्जय डी सिल्वा को भी एक-एक सफलता हासिल हुई।
 
ये भी पढ़ें
युवा भारतीय बल्लेबाजों ने भी की धीमी बल्लेबाजी, वानखेड़े में स्पिन के आगे हुए परेशान