मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. कोलकाता : विराट कोहली का शतक, भारत के लंच तक 289/4
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 नवंबर 2019 (15:57 IST)

कोलकाता : विराट कोहली का शतक, भारत के लंच तक 289/4

Virat Kohli | कोलकाता : विराट कोहली का शतक, भारत के लंच तक 289/4
कोलकाता। विराट कोहली (नाबाद 130 रन) की जबरदस्त शतकीय पारी से भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को लंच तक पहली पारी में 4 विकेट पर 289 रन बनाकर अपनी बढ़त 183 रन तक पहुंचा दी।
भारतीय टीम ने लंच तक 76 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट शेष रहते हुए 183 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर चुका है। बांग्लादेश ने पहली पारी में 106 रन बनाए थे।
 
भारत ने सुबह अपनी पारी की शुरुआत शुक्रवार के 3 विकेट पर 174 रन से की थी। कप्तान विराट ने 59 रन और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 23 रन से आगे अपनी पारियों को बढ़ाया और चौथे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की। रहाणे ने 69 गेंदों में 51 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली और टेस्ट में अपना 22वां अर्द्धशतक पूरा किया।
 
रहाणे को तैजुल इस्लाम ने इबादत हुसैन के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश के लिए दिन का पहला और भारतीय पारी को चौथा विकेट निकाला। हालांकि इसके बाद लंच तक बांग्लादेश को कोई और सफलता नहीं मिली और कप्तान विराट ने 187 गेंदों में 17 चौकों की मदद से नाबाद 130 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना 27वां शतक भी पूरा कर लिया और ऐतिहासिक गुलाबी गेंद टेस्ट को अपनी शतकीय पारी से यादगार बनाया।
 
विराट ने ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 53 रन की अविजित साझेदारी कर ली है। जडेजा 12 रन पर नाबाद हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी, विराट कोहली पिंक गेंद से शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज