शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jersey actor shahid kapoor hits four and sixes in stadium video viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 नवंबर 2019 (11:55 IST)

'जर्सी' के लिए जमकर मेहनत कर रहे शाहिद कपूर, प्रोफेशनल क्रिकेटर की तरह चौके-छक्के लगाते आए नजर

'जर्सी' के लिए जमकर मेहनत कर रहे शाहिद कपूर, प्रोफेशनल क्रिकेटर की तरह चौके-छक्के लगाते आए नजर - jersey actor shahid kapoor hits four and sixes in stadium video viral
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पिछली फिल्म 'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म में शाहिद की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की गई थी। अब शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं।


फिल्म में शाहिद क्रिकेटर के किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म की शूटिंग से पहले शाहिद क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहे हैं। हाल में शाहिद ने अपनी इस तैयारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसमें वह लंबा सिक्सर लगाते दिखाई दे रहे हैं। 
 
वीडियो में शाहिद सफेद रंग की जर्सी में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि मानो कोई प्रोफेशनल क्रिकेटर, क्रिकेट खेल रहा हो। वीडियो में शाहिद एकदम प्रोफेशनल क्रिकेटर के अंदाज में चौके-छक्के लगाते दिख रहे हैं।
 
इससे पहले भी शाहिद कपूर 'दिल बोले हड़िप्पा' में क्रिकेटर का किरदार निभा चुके हैं। जर्सी तेलुगू में इसी नाम से बनी सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक है। यह ऐसे खिलाड़ी की कहानी है जो 30 साल की उम्र में इंडियन टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करता है। फिल्म में शाहिद के साथ 'सुपर 30' की फेम मृणाल ठाकुर नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
मेरे मुंह में मच्छर चला गया : पति के जवाब से बन गया चुटकुला