शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. अनुजा ने 3 रन पर 2 विकेट झटके, भारत ने टी20 सीरीज 5-0 से जीती
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 नवंबर 2019 (00:51 IST)

अनुजा ने 3 रन पर 2 विकेट झटके, भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज 5-0 से जीती

India vs West Indies | अनुजा ने 3 रन पर 2 विकेट झटके, भारत ने टी20 सीरीज 5-0 से जीती
गुयाना। वेदा कृष्णमूर्ति (नाबाद 57) और जेमिमा रोड्रिग्ज (50 रन) की अर्धशतकीय पारियों के बाद स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई कर रही अनुजा पाटिल के 3 रन पर 2 विकेट की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को पांचवें टी20 मुकाबले में 61 रन के अंतर से पराजित कर मेहमान टीम के घरेलू मैदान पर सीरीज में 5-0 से 'क्लीन स्वीप' कर ली।

भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज महिला टीम 7 विकेट पर मात्र 73 रन बना सकी। भारतीय गेंदबाजों में अनुजा ने 3 ओवर में कमाल की गेंदबाजी की और 3 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। राधा यादव, पूनम यादव, पूजा वस्त्रकर तथा हरलीन देओल ने 1-1 विकेट निकाले।

मेहमान टीम की यहां प्रोविडेंस स्टेडियम में शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और उसकी ओपिनंग जोड़ी शैफाली वर्मा (9 रन) तथा कप्तान स्मृति मंधाना (7) पहले विकेट के लिए 17 रन ही जोड़ सकीं और दोनों इसी स्कोर पर आउट हो गई। इसके बाद वेदा तथा जेमिमा की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी कर टीम को 3 विकेट पर 134 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

वेदा ने 48 गेंदों की पारी में 4 चौके लगाकर नाबाद 57 रन बनाए, जबकि जेमिमा ने 56 गेंदों में 3 चौके लगाकर 50 रन बनाए। विंडीज के लिए हेली मैथ्यूज, अनीसा मोहम्मद और आलिया एलिने ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम की खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकीं और नताशा मैकलीन (9) तथा किशोना ए नाइट (22) पहले विकेट के लिए 12 रन ही जोड़ सकीं।

टीम की सात खिलाड़ियों में नाइट और शीमेन कैम्पबेल (नाबाद 19) ही दहाई के आंकड़े तक जा सकीं। भारतीय बल्लेबाज वेदा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' तथा सुषमा वर्मा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुनी गईं।
ये भी पढ़ें
जोकोविच ने सर्बिया को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया, फ्रांस डेविस कप से बाहर