शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-Australia Test Match
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (15:41 IST)

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच, भारत ने चायकाल तक बनाए 3 विकेट पर 107 रन

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच, भारत ने चायकाल तक बनाए 3 विकेट पर 107 रन - India-Australia Test Match
एडीलेड। पृथ्वी शॉ की कमजोर तकनीक की एक बार फिर कलई खुल गई, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन-रात के पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने शुरुआती सत्र में 2 विकेट 41 रन पर गंवा दिए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक भारत ने 3 विकेट पर 107 रन बना लिए।

कप्तान विराट कोहली 39 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।चेतेश्वर पुजारा 43 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले पुजारा 88 गेंद में 17 रन बनाकर खेल रहे थे। जबकि शॉ खाता खोले बगैर मैच की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें मिशेल स्टार्क ने बोल्ड किया। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 40 गेंद में 17 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए।

डिनर के समय चेतेश्वर पुजारा 88 गेंद में 17 और कप्तान विराट कोहली 22 गेंद में पांच रन बनाकर खेल रहे थे।ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्टार्क ने आठ ओवर में 17 रन देकर और कमिंस ने छह ओवर में तीन रन देकर एक-एक विकेट लिए। जोश हेजलवुड ने नौ ओवर में 16 रन दिए।

शॉ का खराब फार्म बदस्तूर जारी रहा। फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल पर उन्हें तरजीह देने का फैसला वैसे भी चौंकाने वाला था। पुजारा ने सुबह के सत्र में नई गेंद का बखूबी सामना किया।

वे 2018-19 की श्रृंखला में भी ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने चट्टान की तरह खड़े रहते थे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने हालांकि इतना दबाव बना दिया था कि पुजारा ने लगातार 34 डॉट गेंदें खेलीं।(भाषा)