शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Fans irked over Prithvi shaw's selection over Shubhmann Gill
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (15:21 IST)

शॉ के फ्लॉप शो पर बिफरे फैंस, गिल को क्यूं नहीं खिलाया? सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा

शॉ के फ्लॉप शो पर बिफरे फैंस, गिल को क्यूं नहीं खिलाया? सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा - Fans irked over Prithvi shaw's selection over Shubhmann Gill
ऐसा लगता है कि बॉडर गावस्कर ट्रॉफी में मैदान पर उतरने से पहले ही भारत गलतियां करने लगा। कल ऋषभ पंत की जगह रिद्दीमान साहा को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर तरजीह देने की आलोचना हुई तो आज पृथ्वी शॉ के फ्लॉप शो से फैंस खफा हो गए और उनकी जगह शुभमन गिल को न खिलाने पर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला। 
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन-रात के पहले क्रिकेट टेस्ट में गुरुवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज के तौर पर मयंक अग्रवाल का साथ देने आए पृथ्वी शॉ ने अपना चयन एक बार फिर गलत साबित किया। 
वह गुलाबी गेंद के सबसे सफल गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा बैठे। वह दूसरी ही गेंद पर बोल्ड हो गए। यह रणनीतिक तौर पर भी एक त्रुटि है कि आप 7 मैचों में 42 विकेट चटका चुके स्टार्क के सामने शॉ से शुरुआत करवाते हैं जो पहले ही बुरे फॉर्म से जूझ रहे हैं।
 
यही नहीं शुभमन गिल ने दूसरे अभ्यास मैच में 65 रनों की पारी खेली थी और यह माना जा रहा था कि इस पारी से वह दिन रात्रि के पहले टेस्ट में अंतिम ग्यारह में जगह बना लेंगे लेकिन कोच और कप्तान ने शॉ को उन पर तरजीह दी। इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई। (वेबदुनिया डेस्क)